लखनऊ-बरेली। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश महा अभियान के तहत बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लगभग 85 करोड़ रुपये की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने बरेली नगर निकाय क्षेत्र में 130 परियोजनाओं का शुभारंभ किया जिनकी लागत 50 करोड़ रुपये है। इनमें सड़क, नाली, सार्वजनिक शौचालय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लाइटिंग, जलभराव निवारण और पार्कों का निर्माण शामिल है। किसी भी राज्य के नगरीय क्षेत्र उसके विकास के इंजन होते हैं और उन्हें स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि बरेली में 24 करोड़ की लागत से विद्युत विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनमें 95 एमवीए की क्षमता वृद्धि तथा 33 केवी की नौ किलोमीटर लंबी नई लाइन का निर्माण प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बरेली शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और अधिक निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण होगी। इससे न केवल उद्योगों और व्यापार को लाभ मिलेगा, बल्कि नागरिकों का जीवन भी सुविधाजनक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक घर और प्रत्येक उद्योग तक 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि बरेली में पिछले तीन वर्षों में लगभग 1,000 करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक या निजी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मंत्री ने बताया कि बरेली में बीते तीन वर्षों में लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने बरेली को उत्तर प्रदेश के सबसे तेज़ी से उभरते शहरों में गिना और कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बरेली के लिए अभूतपूर्व योजनाएं दी हैं। इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक एमपी आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त, पार्षद, भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां भेंट की गईं। मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से ही प्रदेश को विकसित भारत 2047 के संकल्प तक पहुंचाया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान
सीडीओ ने सैनपुर गांव की सड़क बनाने के दिए निर्देश, कई दिनों से लोग कर रहे थे मांग
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह...पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान
मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन, दो पक्षों में हुआ बवाल