लखनऊ-बरेली। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश महा अभियान के तहत बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लगभग 85 करोड़ रुपये की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने बरेली नगर निकाय क्षेत्र में 130 परियोजनाओं का शुभारंभ किया जिनकी लागत 50 करोड़ रुपये है। इनमें सड़क, नाली, सार्वजनिक शौचालय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लाइटिंग, जलभराव निवारण और पार्कों का निर्माण शामिल है। किसी भी राज्य के नगरीय क्षेत्र उसके विकास के इंजन होते हैं और उन्हें स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि बरेली में 24 करोड़ की लागत से विद्युत विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनमें 95 एमवीए की क्षमता वृद्धि तथा 33 केवी की नौ किलोमीटर लंबी नई लाइन का निर्माण प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बरेली शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और अधिक निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण होगी। इससे न केवल उद्योगों और व्यापार को लाभ मिलेगा, बल्कि नागरिकों का जीवन भी सुविधाजनक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक घर और प्रत्येक उद्योग तक 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि बरेली में पिछले तीन वर्षों में लगभग 1,000 करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक या निजी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मंत्री ने बताया कि बरेली में बीते तीन वर्षों में लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने बरेली को उत्तर प्रदेश के सबसे तेज़ी से उभरते शहरों में गिना और कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बरेली के लिए अभूतपूर्व योजनाएं दी हैं। इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक एमपी आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त, पार्षद, भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां भेंट की गईं। मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से ही प्रदेश को विकसित भारत 2047 के संकल्प तक पहुंचाया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
शारदा नदी में स्नान के दौरान एक युवक सहित दो बच्चे डूबे, दो के शव बरामद
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
घने कोहरे के कारण NH-52 पर चार वाहनों की भिड़ंत, रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी; सभी यात्री सुरक्षित
एनसीआर में प्रदूषण का कहर: 400 के पार एक्यूआई, सांस लेना हुआ मुश्किल
वायरल वीडियो से हिला प्रशासन: कर्नाटक सरकार ने आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह