UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आई है। पुलिस कमिश्नर ने शहर के चार वरिष्ठ थानों के निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव किए हैं। बताया जा रहा है कि इन बदलावों का मकसद थानों में बेहतर मैनेजमेंट और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। अधिसूचना के मुताबिक कपिल गौतम को बिजनौर पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बनाया गया है। वह पहले इंचार्ज मॉनिटरिंग सेल/PRO पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे।
कपिल गौतम की नियुक्ति से बिजनौर पुलिस स्टेशन में नई एनर्जी और बेहतर एडमिनिस्ट्रेशन आने की उम्मीद है। जबकि शिवशंकर महादेवन का बिजनौर पुलिस स्टेशन से नॉर्थ ज़ोन में ट्रांसफर कर दिया गया है। शिवशंकर महादेवन ने अपने कार्यकाल के दौरान कई मामलों में एक्टिव भूमिका निभाई थी और अब वह नॉर्थ ज़ोन में मॉनिटरिंग और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए जिम्मेदार होंगे।
ब्रजेश कुमार त्रिपाठी का ट्रांसफर गोसाईगंज पुलिस स्टेशन से मोहनलालगंज कर दिया गया है। त्रिपाठी ने पहले गोसाईगंज पुलिस स्टेशन में बहुत अच्छा काम किया था, और उनकी नई पोस्टिंग से मोहनलालगंज पुलिस स्टेशन में एडमिनिस्ट्रेशन में सुधार और पब्लिक की शिकायतों के समाधान में तेजी आने की उम्मीद है। इसके अलावा, दिलेश कुमार सिंह का ट्रांसफर मोहनलालगंज पुलिस स्टेशन से गोसाईगंज स्टेशन कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन बदलावों से हर पुलिस स्टेशन अपने अधिकार क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और नागरिकों की शिकायतों के समाधान में तेज़ी लाएगा।
इन बदलावों से पुलिस प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि नए अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करेंगे, और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और सेवा देंगे। इस कदम को लखनऊ पुलिस की एफिशिएंसी और अकाउंटेबिलिटी बढ़ाने में अहम माना जा रहा है। इससे पहले, 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 23 एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस का ट्रांसफर किया गया था। नृपेंद्र, जो हरदोई के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस थे, उन्हें वाराणसी कमिश्नरेट में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बनाया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Kudwar Ration Scam : कुड़वार में सरकारी राशन प्रणाली पर बड़ा सवाल, जांच में कोटेदार की मनमानी उजागर
एसआईआर के द्वितीय चरण के लिए चलाया गया विशेष अभियान, सौंपी गईं जिम्मेदारियां
अश्विनी तिवारी को उद्योग व्यापार मंडल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित अर्दली रूम में किया कार्यप्रणाली का निरीक्षण
मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने एसएसपी: जरूरतमंदों को बांटे कंबल
बच्चों से भीख मंगवाने वाले संगठित गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण
मिशन शक्ति अभियानः पुलिस की सराहनीय पहल, टूटे परिवार को आपस में मिलाया
Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर ने बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-पावर्ड वेंटिलेटर होंगे उपलब्ध
देर रात एसपी ने थाना सिविल लाइन का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश