Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन आज जारी करेंगे किस्त, ऐसे चेक कर सकेंगे स्टेटस

खबर सार :-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किश्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर करेंगे।  लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किश्त है।

Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन आज जारी करेंगे किस्त, ऐसे चेक कर सकेंगे स्टेटस
खबर विस्तार : -

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टीकरवारा के हितग्राहियों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। 

Ladli Behna Yojana: 27 लाख लाड़ली बहनों को मिलेगा लाभ

दोपहर 1.30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किश्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर करेंगे।  लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किश्त है। योजना के तहत हर लाड़ली बहन के खाते में हर माह 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। 

Ladli Behna Yojana: कैसे चेक कर सकेंगे स्टेटस

स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।

-होमपेज पर आपको 'आवेदन एवं भुगतान' की स्थिति पर क्लिक करना होगा।

-अब पहले से पंजीकृत महिला हितग्राहियों को लॉग इन करना होगा। इसके लिए लाडली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या पूछी जाएगी। -लाडली बहना योजना से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी भेजा जाएगा।

-लॉग इन करने के लिए लाडली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या, कैप्चा कोड डालें और ओटीपी प्राप्त करें।

-मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरने के बाद 'सर्च ऑप्शन' पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'आवेदन एवं किस्त की स्थिति' का विवरण दिखाई देगा।

अन्य प्रमुख खबरें