झांसी: भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी नवाचारों के जरिए स्वच्छता, सुरक्षा और संसाधनों की बचत की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में झांसी स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने (आरसीएनके) ने एक ऐसी आधुनिक प्रणाली विकसित की है, जिसने रेलवे के बायो टॉयलेट टैंकों की सफाई की तस्वीर ही बदल दी है। अब तक जिस बायो टॉयलेट टैंक को पूरी तरह साफ करने में लगभग दो घंटे का समय लग जाता था, वही कार्य अब महज 15 मिनट में पूरा हो रहा है। यह सफलता एक 'ऑटोमैटिक प्रेशराइज्ड नोजल सिस्टम' के कारण संभव हो पाई है, जिसे विशेष रूप से एलएचबी कोचों में लगे बायो टॉयलेट टैंकों की सफाई के लिए तैयार किया गया है।
नई तकनीक न केवल समय बचा रही है, बल्कि पानी की खपत में भी उल्लेखनीय कमी ला रही है। पहले एक टैंक की सफाई में 100 लीटर से अधिक पानी खर्च होता था, जबकि अब सिर्फ 30 लीटर पानी में ही पूरी सफाई संभव हो पा रही है। खास बात यह है कि उपयोग किए गए पानी को रीसाइकिल भी किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल रहा है।
इस नई व्यवस्था से रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा में भी बड़ा सुधार हुआ है। पहले सफाई के दौरान कर्मचारियों को भारी बायो टॉयलेट टैंक, जिसका वजन करीब 7 से 8 क्विंटल होता है, को हाथ से संभालना पड़ता था। इससे चोट लगने और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बने रहते थे। अब पूरी सफाई प्रक्रिया बंद केबिन में स्वचालित तरीके से होती है, जिससे कर्मचारियों का गंदगी से सीधा संपर्क समाप्त हो गया है और कार्यस्थल पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हो गया है।
झांसी में इस प्रणाली की सफलता को देखते हुए देश के कई प्रमुख रेलवे कोच कारखानों-जैसे डिब्रूगढ़, भोपाल, अजमेर और तिरुपति- ने भी इस तकनीक को अपनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा विभिन्न रेलवे मंडलों के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ इस मॉडल का अध्ययन करने झांसी पहुंच रहे हैं।
रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना झांसी के मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कनौजिया ने बताया कि एलएचबी कोचों में लगे बायो टॉयलेट को अब प्रेशराइज्ड फ्लशिंग सिस्टम के माध्यम से साफ किया जा रहा है। इस तकनीक में एयर प्रेशर की मदद से पानी का छिड़काव किया जाता है, जिससे टैंक पूरी तरह स्वच्छ हो जाता है और पानी की खपत भी लगभग आधी रह जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से सफाई की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में काम कर पा रहे हैं। भारतीय रेलवे की यह पहल न केवल स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देती है, बल्कि आधुनिक तकनीक के जरिए कार्यकुशलता और मानव सुरक्षा का बेहतरीन उदाहरण भी पेश करती है।
अन्य प्रमुख खबरें
एसएसवी इंटर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी गठित, आशुतोष मिश्र बने अध्यक्ष
सड़क सुरक्षा को आदत बनाने का संकल्प, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का भव्य उद्घाटन, विधायक ने काटा फीता
सड़कों की 'लीपापोती' पर भड़के नगर आयुक्त, जल निगम और CUGL को सख्त अल्टीमेटम
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, दो अभियुक्त गिरफ्तार
तालाब में उतराता मिला लापता मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस
बाल विवाह मुक्ति रथ का बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने किया स्वागत
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत खतौली पुलिस ने 7 वारंटी अभियुक्त किए गिरफ्तार
हत्या का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा बरामद
शिक्षा का उत्सव बना पुरस्कार वितरण समारोह, मेहनत को मिला मंच पर सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश
आंगनबाड़ी कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो करेंगे लखनऊ कूच
उत्थान शिविरों से ग्रामीणों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
अवैध प्लॉटिंग कराने वालो पर विकास प्राधिकरण ने कसा शिकंजा!