लखनऊः जनता दल यूनाइटेड (नीतीश कुमार) के लिए बड़ा राजनीतिक झटका सामने आया है। पार्टी के लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष आसिफ रिजवी ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर पार्टी के समर्थन से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है। रिजवी ने सार्वजनिक रूप से पार्टी पर मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम उनके आत्मसम्मान और जनता की भावना के अनुरूप है।
अपने त्यागपत्र में रिजवी ने स्पष्ट शब्दों में लिखा, “बिहार में मुस्लिम समाज ने नीतीश कुमार और जदयू पर भरोसा करते हुए समर्थन दिया था। लेकिन जिस तरह वक़्फ़ संशोधन विधेयक का समर्थन किया गया, वह सीधे-सीधे मुसलमानों की धार्मिक और सामाजिक संपत्ति पर चोट है। यह केवल एक राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि एक समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ है।” उन्होंने आगे कहा, “समाज के लोग मुझसे लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर जदयू ने मुसलमानों के साथ ऐसा विश्वासघात क्यों किया? इन प्रश्नों का जवाब मेरे पास नहीं है। मेरी आत्मा मुझे अब इस पार्टी में बने रहने की अनुमति नहीं देती। इसलिए मैं न सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ, बल्कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग रहा हूँ।” बता दें कि हाल ही में संसद में पारित वक़्फ़ संशोधन विधेयक को लेकर देश भर में मुस्लिम समाज में नाराजगी देखी जा रही है। कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे समुदाय के अधिकारों का हनन बताया है। जदयू के विधेयक के समर्थन में खड़े रहने के निर्णय ने पार्टी के भीतर ही विरोध की लहर पैदा कर दी है।
आसिफ रिजवी से पहले भी पार्टी के कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने इस मुद्दे पर असहमति जताई थी और इस्तीफा दिया था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर जदयू नेतृत्व ने जल्द स्पष्ट और संवेदनशील रुख नहीं अपनाया, तो यह मामला उसके अल्पसंख्यक आधार को गहराई से प्रभावित कर सकता है। इस घटनाक्रम ने जदयू के लिए आगामी चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन को लेकर नई चुनौती खड़ी कर दी है।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- कितना हुआ सर्वे, आज ही जारी हो आंकड़ा
डीएम ने ठंड को लेकर रोडवेज़ रैन बसेरा का किया निरीक्षण, देखे इंतजाम
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नगरपालिका के कर्मचारी पर आरोप!
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मंडल में डिटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू, उच्च अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश