अधिवक्ताओं ने किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत

खबर सार :-
अयोध्या में फैजाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने नए चुने गए अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा का स्वागत किया। इस मौके पर वकीलों ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन वकीलों के हितों की रक्षा करेगा और न्याय व्यवस्था को और मज़बूत करेगा।

अधिवक्ताओं ने किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत
खबर विस्तार : -

अयोध्याः फैजाबाद बार एसोसिएशन, अयोध्या के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा के निर्वाचित होने पर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर बार परिसर में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सहभागिता कर नव-निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

मजबूत होगी आपसी सहयोग की भावना

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कालिका प्रसाद मिश्रा एक अनुभवी, कर्मठ एवं संघर्षशील अधिवक्ता हैं, जिनका बार और बेंच दोनों में सम्मान है। उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन न केवल अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेगा, बल्कि न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अधिवक्ताओं ने यह भी आशा जताई कि उनके कार्यकाल में बार एसोसिएशन में पारदर्शिता, एकजुटता और आपसी सहयोग की भावना और मजबूत होगी।

स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से अनिल कुमार प्रजापति, सहज राम यादव, मनोज यादव, इंद्रजीत यादव, सत्य प्रकाश, विकास सिंह अधिवक्ता एवं मोहम्मद जुबेर सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कालिका प्रसाद मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से बार एसोसिएशन नई ऊँचाइयों को छुएगा और अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार

इस अवसर पर अनिल कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि कालिका प्रसाद मिश्रा का नेतृत्व अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, न्यायिक गरिमा की मजबूती और बार की एकता को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और बार की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएंगे।

अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और समर्थन के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के हितों की रक्षा, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्यायिक व्यवस्था की मजबूती के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें