अयोध्याः फैजाबाद बार एसोसिएशन, अयोध्या के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा के निर्वाचित होने पर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर बार परिसर में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सहभागिता कर नव-निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कालिका प्रसाद मिश्रा एक अनुभवी, कर्मठ एवं संघर्षशील अधिवक्ता हैं, जिनका बार और बेंच दोनों में सम्मान है। उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन न केवल अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेगा, बल्कि न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अधिवक्ताओं ने यह भी आशा जताई कि उनके कार्यकाल में बार एसोसिएशन में पारदर्शिता, एकजुटता और आपसी सहयोग की भावना और मजबूत होगी।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से अनिल कुमार प्रजापति, सहज राम यादव, मनोज यादव, इंद्रजीत यादव, सत्य प्रकाश, विकास सिंह अधिवक्ता एवं मोहम्मद जुबेर सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कालिका प्रसाद मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से बार एसोसिएशन नई ऊँचाइयों को छुएगा और अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।
इस अवसर पर अनिल कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि कालिका प्रसाद मिश्रा का नेतृत्व अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, न्यायिक गरिमा की मजबूती और बार की एकता को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और बार की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएंगे।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और समर्थन के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के हितों की रक्षा, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्यायिक व्यवस्था की मजबूती के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश, रामनगरी को समर्पित किए दो सुलभ शौचालय
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से बदली कारीगरों की तक़दीर, 400 लाभार्थियों को मिला स्वरोज़गार का संबल
आस्था के दायरे में सख्ती: अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र के आसपास नॉनवेज डिलीवरी पर पूर्ण प्रतिबंध
हर तहसील और ब्लॉक में बनेगा स्थाई हेलीपैड, वीआईपी दौरों के लिए खत्म होगी अस्थायी व्यवस्था की मजबूरी
अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित
जनसुनवाई में संवेदनशील पहल, बीमार बालिका के इलाज को मिला 1.25 लाख का सहारा
पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर वर्षों तक सरकारी नौकरी करती रही महिला शिक्षिका, अब दर्ज हुई एफआईआर
दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित साजिश का परिणाम, सपा नेताओं की भूमिका की जांच हो : जमाल सिद्दीकी
यूपी के एमएसएमई के लिए खुलेंगे वैश्विक बाजार के द्वार, वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम से मिलेगी नई उड़ान
एकीकृत कीट प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई जानकारियां
गजसिंहपुर में नशा मुक्त जीवन के साथ रक्तदान का आह्वान, चला विशेष अभियान
कोख के कत्ल में दो महिलाओं की भूमिका, डॉक्टर व दलाल पकड़ा गया
Raja Bhaiya: राजा भैया केस की सुनवाई टली, पत्नी भानवी सिंह ने जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा