लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास और पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पंचायती राज विभाग के मासिक न्यूजलेटर 'पंचायतों की प्रगति गाथा' का औपचारिक शुभारंभ किया। यह न्यूजलेटर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में हो रहे नवाचारों, उपलब्धियों और जनहित से जुड़े कार्यों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री को महिलाओं के सशक्तिकरण की थीम पर आधारित विभागीय वार्षिक कैलेंडर 'नारी शक्ति की नई उड़ान, गांव बदल रही महिला प्रधान' भेंट किया। यह कैलेंडर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला नेतृत्व की भूमिका और उनके योगदान को रेखांकित करता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की नींव हैं। जब पंचायतें मजबूत होती हैं, तभी समाज और प्रदेश का समग्र विकास संभव होता है। उन्होंने कहा कि यह मासिक न्यूजलेटर गांवों में हुए सकारात्मक बदलावों को सामने लाकर अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने बताया कि न्यूजलेटर के माध्यम से हर माह एक आदर्श ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा, जहां हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों, पारदर्शी प्रशासन और जनभागीदारी को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। इससे न केवल अच्छी पहलें सामने आएंगी, बल्कि अन्य पंचायतों को भी बेहतर कार्य करने की दिशा मिलेगी।
न्यूजलेटर में पंचायती राज विभाग की प्रमुख योजनाओं, राज्यव्यापी अभियानों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उपलब्धियों का संक्षिप्त लेकिन प्रभावी विवरण भी शामिल किया जाएगा, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को अद्यतन जानकारी मिल सके। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह प्रकाशन पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार ने इसे सूचना साझा करने और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। वहीं निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल पंचायती राज व्यवस्था को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
अधिवक्ताओं ने किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत
यूपी के एमएसएमई के लिए खुलेंगे वैश्विक बाजार के द्वार, वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम से मिलेगी नई उड़ान
एकीकृत कीट प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई जानकारियां
गजसिंहपुर में नशा मुक्त जीवन के साथ रक्तदान का आह्वान, चला विशेष अभियान
कोख के कत्ल में दो महिलाओं की भूमिका, डॉक्टर व दलाल पकड़ा गया
Raja Bhaiya: राजा भैया केस की सुनवाई टली, पत्नी भानवी सिंह ने जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा
बल्दीराय पुलिस ने 136 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Maharashtra Politics: कांग्रेस से निलंबित 12 पार्षद भाजपा में शामिल
स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कृषकों को वितरित की ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों की चाबी
अधिकतर रेल अधिकारियों ने अभी तक नहीं दी अपनी संपत्ति की डिटेल, लटक सकता है प्रमोशन
“नो हेलमेट – नो हाईवे” अभियान के तहत मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
सर्दी में कंबल पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे, ठंड से बचने की अपील
इंदौर में दूषित जल से मौतों पर सियासी घमासान, दिग्विजय सिंह ने उठाई न्यायिक जांच की मांग