सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण व्यवस्था को सराहा

खबर सार :-
चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर जागृति अवस्थी ने आज प्राइमरी स्कूल रॉबर्ट्सगंज II का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को नई प्रेरणा और गति प्रदान की है। उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था की सराहना भी की।

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण व्यवस्था को सराहा
खबर विस्तार : -

सोनभद्रः मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज द्वितीय का आज औचक निरीक्षण किया गया। उनके इस आकस्मिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण-अधिगम व्यवस्था तथा निपुण भारत अभियान के तहत संचालित गतिविधियों का वास्तविक मूल्यांकन करना था। सीडीओ ने विद्यालय पहुँचते ही कक्षाओं का क्रमवार निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से शिक्षण-संबंधी प्रश्न पूछकर उनकी सीखने की क्षमता का आकलन भी किया।

कार्यशैली की सराहना

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 149 विद्यार्थियों के सापेक्ष 123 छात्र-छात्राएँ उपस्थित पाए गए, जो लगभग 82 प्रतिशत उपस्थिति को दर्शाता है। यह उपस्थिति दर ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले विद्यालय के लिए अत्यंत संतोषजनक मानी जाती है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुषमा सिंह सहित शिक्षक खुशबरी, अर्चना तिवारी, आनंदिता सिंह एवं शिक्षा मित्र सुशील कुमार सिंह अपनी-अपनी कक्षाओं में सक्रिय रूप से शिक्षण कार्य में संलग्न पाए गए। सीडीओ ने शिक्षकों की समर्पित कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम वर्क भावना से विद्यालय में शिक्षण गुणवत्ता में स्पष्ट सुधार देखने को मिल रहा है।

शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

निरीक्षण के दौरान यह महत्वपूर्ण तथ्य भी सामने आया कि विद्यालय में विद्यार्थियों को विषयवार व्यवस्थित नोटबुक लेखन की आदत विकसित कराई जा रही है। शिक्षक नियमित रूप से नोटबुक की जांच करते हैं, जिससे न केवल बच्चों में अनुशासन और लिखने का कौशल विकसित हो रहा है, बल्कि उनके अधिगम स्तर में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय में किए जा रहे नवाचार जैसे—गतिविधि आधारित सीखना, भाषा एवं गणित दक्षता बढ़ाने के विशेष प्रयास, तथा उत्कृष्ट दस्तावेजीकरण—सीडीओ को विशेष रूप से प्रभावित करने वाले बिंदु रहे।

सीडीओ जागृति अवस्थी ने शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु सभी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय जिस सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है, वह जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अंत में उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अधिगम दक्षता में वृद्धि और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए इसी प्रकार निरंतर एवं ईमानदार प्रयास जारी रखें।

अन्य प्रमुख खबरें