प्रयागराज (चांडी, नैनी): श्री सुमंगलम् सेवा न्यास का बारहवां स्थापना दिवस ‘सुसंकल्प 2025’ सुमंगलम् परिसर, चांडी नैनी प्रयागराज में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजसेवा, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रनिर्माण में सामूहिक सहभागिता के महत्व पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। ‘सुसंकल्प 2025’ के अंतर्गत एक बेहतर, सशक्त और समृद्ध समाज निर्माण का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक बेरी (वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बी.एल. वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि बी.एल. वर्मा ने कहा कि श्री सुमंगलम् सेवा न्यास के कार्यों में सहयोग करना मेरा सौभाग्य है, मैं सदैव सेवा एवं सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक बेरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबका यह पुनीत कर्तव्य है कि हम राष्ट्र और अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पित रहें। जब हम दूसरों के दुख में दुखी होंगे तभी सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा कर सकेंगे। इस अवसर पर विधायक करछना पियूष रंजन निषाद जी द्वारा सुमंगलम् सेवा परिसर में नव निर्मित भवन का लोकार्पण (उद्घाटन) किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में राकेश शुक्ला (मैनेजिंग डायरेक्टर – स्कैप इंडिया प्रा. लि.), राधाकांत ओझा (वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय प्रयागराज), समीर शंकर श्रीवास्तव, आशिष केसरीवानी (कार्यक्रम संयोजक), इंजी. अखिलेश यादव, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, विधायक कोरांव राजमणि कोल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
परिसर के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, शिव तांडव एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मनमोहक रहीं। कार्यक्रम के दौरान कौशल से जुड़ी महिलाओं का सम्मान एवं प्रमाणपत्र वितरण भी किया गया। आभार प्रदर्शन विजय प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष, श्री सुमंगलम् सेवा न्यास) ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज आईएएस भारती मीणा, संस्थापक एवं निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव जी, कौशलम् संचालिका दिव्यानी (देवयानी जी) डॉ.बी बी अग्रवाल , अनिल कुमार आचार्य शांतनु जी , शिवनन्दन गुप्त जी संतोसा एवम् मोनिका सौरभ श्रीवास्तव सहित अनेक विशिष्ट जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे — सोभनाथ द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला, सत्य प्रकाश पांडेय, रामकृष्ण तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, योगेंद्र शुक्ला, राजेंद्र दुबे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, पंकज जी, हरे कृष्ण शुक्ल, विश्वनाथ प्रताप सिंह (प्रिंसू दीपक), प्रवीन शुक्ला, दीपू जायसवाल, सहित, तथा क्षेत्र एवं ग्राम सभाओं से सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसाद वितरण एवं दीपावली उपहार भेंट किए गए।
साथ ही कौशलम् द्वारा आत्मनिर्भरता प्रदर्शनी में आकर्षक आचार, पापड़, चिप्स, दीपावली के सजावटी दीये, लक्ष्मी-गणेश पूजन सामग्री, टी स्टॉल, सिलाई-कढ़ाई वस्त्र आदि के विविध स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
बेसिक विद्यालयों के विलय के संबंध में डीएम ने मांगी जानकारी, दिए ये निर्देश
ED raids: सुजीत बोस के ठिकानों से मिली लाखों की नकदी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान