अयोध्या : भारतीय जनता पार्टी संगठन इन दिनों उत्साह और सक्रियता के चरम पर है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के जिले में पहले आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष 12 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वे सबसे पहले राम मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे और इसके बाद हनुमानगढ़ी जाने की संभावना है।
प्रदेश अध्यक्ष का आगमन जिले की सीमा से ही भव्य रूप ले लेगा। हजारों वाहनों के काफिले के साथ वे जैसे ही अयोध्या की सीमा में प्रवेश करेंगे, वैसे ही स्वागत का सिलसिला आरंभ हो जाएगा। जिले की सीमा से लेकर हनुमानगढ़ी तक कुल 22 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर तोरण द्वार, शंखनाद, पुष्प वर्षा और स्वस्ति वाचन के माध्यम से उनका अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और प्रत्येक प्वाइंट पर लगभग पांच हजार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले की सीमा पर रामसनेही घाट पेट्रोल पंप, बीपी मवई, कूढ़ा सदात चौराहा, लोहिया पुल, महोली चौधरी चरण सिंह द्वार, मुबारक गंज चौराहा, रौनाही टोल प्लाजा, मगलसी, कोटसराय धर्मकांटा और त्रिमूर्ति होटल सहित कई प्रमुख स्थानों पर स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। महानगर की सीमा पर सहादतगंज स्थित गरुड़ द्वार पर अंबेडकर नगर इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा।
महानगर क्षेत्र में भी अलग–अलग सामाजिक संगठनों, मंडलों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हनुमानगढ़ी सहादतगंज पर पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, कचहरी परिसर में अधिवक्ता एसोसिएशन, पुलिस लाइन तिराहे पर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, रिकाबगंज चौराहे पर व्यापार मंडल और नियावां चौराहे पर करियप्पा मंडल स्वागत करेगा। इसके अतिरिक्त गुदड़ी बाजार पर देवकाली मंडल, रीडगंज तिराहे पर प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह, उदया चौराहे पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, निषादराज चौराहे पर अयोध्या मंडल, राम मंदिर मुख्य द्वार पर पूरा मंडल तथा श्रृंगार हाट चौराहे पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। इन तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सर्किट हाउस में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक तथा क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठकों में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए सभी को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का अयोध्या आगमन संगठन के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी कार्यकर्ता पूरे अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। वहीं क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह आयोजन भाजपा संगठन की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की शक्ति का जीवंत प्रदर्शन होगा, जिसमें हर कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएगा। बैठकों में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, विधायक रामचंद्र यादव, चंद्रभानु पासवान, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
नगर निगम एवं सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने का महापौर ने किया आह्वान
Weather Update: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, AQI फिर 400 के पार
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई मण्डलीय निर्यात समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश, रामनगरी को समर्पित किए दो सुलभ शौचालय
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से बदली कारीगरों की तक़दीर, 400 लाभार्थियों को मिला स्वरोज़गार का संबल
आस्था के दायरे में सख्ती: अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र के आसपास नॉनवेज डिलीवरी पर पूर्ण प्रतिबंध
हर तहसील और ब्लॉक में बनेगा स्थाई हेलीपैड, वीआईपी दौरों के लिए खत्म होगी अस्थायी व्यवस्था की मजबूरी
अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित
जनसुनवाई में संवेदनशील पहल, बीमार बालिका के इलाज को मिला 1.25 लाख का सहारा
पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर वर्षों तक सरकारी नौकरी करती रही महिला शिक्षिका, अब दर्ज हुई एफआईआर
दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित साजिश का परिणाम, सपा नेताओं की भूमिका की जांच हो : जमाल सिद्दीकी
अधिवक्ताओं ने किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत
यूपी के एमएसएमई के लिए खुलेंगे वैश्विक बाजार के द्वार, वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम से मिलेगी नई उड़ान
एकीकृत कीट प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई जानकारियां