Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'वोट चोरी' के विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत महागठबंधन द्वारा निकाली जा रही 'वोटर अधिकार यात्रा' अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गुरुवार 8:30 बजे सीतामढ़ी के जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया, साथ ही देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मंदिर के बारे में पूरी जानकारी दी। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे। सभी ने माता जानकी की पूजा-अर्चना की। इस पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी सीतामढ़ी के रीगा मिल चौक, मनियारी चौक और बैरगनिया होते हुए ढाका पहुंचेंगे। यहां, आज़ाद चौक, मोतिहारी रोड, चिरैया विधानसभा के छतौनी और गांधी चौक होते हुए उनकी यात्रा मोतिहारी के महात्मा गांधी सभागार पहुंचेगी, जहां वे संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बेतिया पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
दरअसल, इस यात्रा के जरिए जहां विपक्ष SIR में नाम कटने का मुद्दा उठा रहा है, वहीं सरकार भी बदलाव की बात लोगों तक पहुंचा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस यात्रा में शामिल होकर विपक्षी एकता का संदेश दे चुके हैं। इस यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई। 16 दिनों की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- कितना हुआ सर्वे, आज ही जारी हो आंकड़ा
डीएम ने ठंड को लेकर रोडवेज़ रैन बसेरा का किया निरीक्षण, देखे इंतजाम
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नगरपालिका के कर्मचारी पर आरोप!
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मंडल में डिटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू, उच्च अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश