Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'वोट चोरी' के विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत महागठबंधन द्वारा निकाली जा रही 'वोटर अधिकार यात्रा' अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गुरुवार 8:30 बजे सीतामढ़ी के जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया, साथ ही देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मंदिर के बारे में पूरी जानकारी दी। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे। सभी ने माता जानकी की पूजा-अर्चना की। इस पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी सीतामढ़ी के रीगा मिल चौक, मनियारी चौक और बैरगनिया होते हुए ढाका पहुंचेंगे। यहां, आज़ाद चौक, मोतिहारी रोड, चिरैया विधानसभा के छतौनी और गांधी चौक होते हुए उनकी यात्रा मोतिहारी के महात्मा गांधी सभागार पहुंचेगी, जहां वे संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बेतिया पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
दरअसल, इस यात्रा के जरिए जहां विपक्ष SIR में नाम कटने का मुद्दा उठा रहा है, वहीं सरकार भी बदलाव की बात लोगों तक पहुंचा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस यात्रा में शामिल होकर विपक्षी एकता का संदेश दे चुके हैं। इस यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई। 16 दिनों की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान
सीडीओ ने सैनपुर गांव की सड़क बनाने के दिए निर्देश, कई दिनों से लोग कर रहे थे मांग
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह...पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान