Bihar Assembly Election 2025: एनडीए में शामिल जेडीयू ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी (JDU Candidates Second List) कर दी। इस सूची में कुल 44 उम्मीदवार शामिल हैं। जेडीयू ने दूसरी लिस्ट में 9 महिलाओं और 4 बड़े मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आंनद को नबीनगर से टिकट दिया है। इससे पहले बुधवार को पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
जेडीयू द्वारा जारी सूची के अनुसार, रूपौली से कलाधर मंडल, जबकि मंत्री लेसी सिंह फिर से धमधा से चुनाव लड़ेंगी। इसी तरह, दुलालचंद गोस्वामी को कदवा, विजय सिंह निषाद को बरारी, शीला मंडल को फुलपरास, बुलो मंडल को गोपालपुर, ललित नारायण मंडल को सुल्तानगंज से और मंत्री सुमित कुमार सिंह को चकाई से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा नवादा से विभा देवी, झाझा से दामोदर रावत, बेलागंज से मनोरमा देवी, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह और नबीनगर से पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि घोसी से ऋतुराज कुमार, जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी और चैनपुर से मंत्री जमा खान को उम्मीदवार बनाया है। महाबली सिंह काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार होंगे, जबकि शुभानंद मुकेश कहलगांव से चुनाव लड़ेंगे।
जदयू ने अपनी दूसरी सूची में जिन नौ महिलाओं के नाम हैं। इनमें कई अभी विधायक भी हैं। जबकि कुछ पहली बार चुनाव लड़ेंगी।

गौरतलब है कि एनडीए ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा की। इस बंटवारे के तहत, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें दी गई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। जबकि नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
अन्य प्रमुख खबरें
शारदा नदी में स्नान के दौरान एक युवक सहित दो बच्चे डूबे, दो के शव बरामद
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
घने कोहरे के कारण NH-52 पर चार वाहनों की भिड़ंत, रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी; सभी यात्री सुरक्षित
एनसीआर में प्रदूषण का कहर: 400 के पार एक्यूआई, सांस लेना हुआ मुश्किल
वायरल वीडियो से हिला प्रशासन: कर्नाटक सरकार ने आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह