रूपबास में बसंत पंचमी पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में हरिकेश हाथरस बने विजेता

खबर सार :-
रूपबास कुश्ती टूर्नामेंट में, 31,000 रुपये का फाइनल मैच हाथरस के हरकेश ने जीता, जिन्होंने दिल्ली के रिंकू को हराया। कई पहलवान निराश होकर लौटे क्योंकि फाइनल मैच ही एकमात्र ऐसा मैच था जिसमें 31,000 रुपये की बड़ी इनामी राशि थी।

रूपबास में बसंत पंचमी पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में हरिकेश हाथरस बने विजेता
खबर विस्तार : -

भरतपुरः जिले के रूपबास कस्बे के मेला मैदान में नगरपालिका की ओर से आयोजित बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार विशाल अंतराज्यीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल की आखिरी और सबसे चर्चित कुश्ती में हरिकेश हाथरस ने रिंकू दिल्ली को पराजित कर जीत हासिल की।

कुश्ती दंगल का आयोजन नगरपालिका प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी विष्णु बंसल तथा तहसीलदार अमित शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वृताधिकारी नीरज भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी योगेश पिप्पल मौजूद रहे। दंगल का शुभारंभ प्रतीकात्मक 101 रुपये की कुश्ती से किया गया, जो क्रमशः बढ़ते हुए अंतिम कुश्ती में 31 हजार रुपये तक पहुंची।

दंगल में विभिन्न श्रेणियों की कुश्तियां कराई गईं। 2100 रुपये की कुश्ती गुरु, केके, सनी, अगला और धर्म सिंह ने जीती। 3100 रुपये की कुश्ती में सचिन, राहुल, देवी सिंह और राजेश विजयी रहे। 5100 रुपये की कुश्ती जगदीश, अमर सिंह, पवन, गोविंदा और हेमंत गहनौली ने अपने नाम की। 11 हजार रुपये की कुश्ती सौरभ, आदित्य और अतुल ने जीती, जबकि 21 हजार रुपये की कुश्ती कलुआ पहलवान रूपबास ने जीतकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

आयोजन समिति की ओर से अंतिम दो कुश्तियां 31-31 हजार रुपये की रखी गईं। इनमें से पहली कुश्ती सुमित दिल्ली और कुशल भरतपुर के बीच बराबरी पर छूटी। वहीं अंतिम कुश्ती हरिकेश हाथरस और रिंकू दिल्ली के बीच हुई, जिसमें हरिकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

हालांकि दंगल में कई राज्यों से पहलवान पहुंचे थे, लेकिन अंतिम कुश्ती की राशि अपेक्षाकृत कम होने और किसी भी वर्तमान या पूर्व विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से कई पहलवान निराश होकर बिना लड़े ही वापस लौट गए। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी दंगल में अंतिम कुश्ती की राशि एक लाख रुपये से अधिक थी, जिसके चलते दूर-दराज से नामी पहलवान पहुंचे थे।

कुश्ती दंगल में निर्णायकों की भूमिका महावीर पहलवान, जगदीश पहलवान और दिगंबर पहलवान ने निभाई। इस अवसर पर पवन पहलवान, मक्खन पहलवान, प्रवीण अंधाना, कौशू पहलवान, धीरज शुक्ला बिहारी पहलवान, राजू पहलवान, रंजीत रघुवंशी, विशाल कौशल, रवि वैद, अजीत चौधरी, धर्मवीर सिंह, अमरनाथ रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रूपबास थानाधिकारी विनोद मीणा, रूदावल थानाधिकारी नरेश शर्मा, गहनौली थानाधिकारी कृष्णवीर सिंह सहित सर्किल का पुलिस जाप्ता और क्यूआरटी तैनात रही।

अन्य प्रमुख खबरें