अयोध्याः महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एयरपोर्ट टैक्सी चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित चालकों ने पुलिस पर अनावश्यक सख्ती और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों का आरोप है कि एयरपोर्ट पर चुनिंदा लोगों को ही टैक्सी संचालन की अनुमति दी जा रही है, जबकि स्थानीय चालकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। चालकों का कहना है कि यात्रियों को लेने और छोड़ने के दौरान पुलिस द्वारा बार-बार चालान किया जा रहा है। उनका यह भी आरोप है कि एयरपोर्ट परिसर में टैक्सी स्टैंड, प्रवेश और पार्किंग को लेकर स्पष्ट नियम नहीं बनाए गए हैं, इसके बावजूद स्थानीय चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जबकि बाहरी वाहनों को छूट दी जा रही है।
चालकों ने बताया कि पुलिस की सख्ती के कारण उनका रोज़गार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई बार उन्हें घंटों एयरपोर्ट के बाहर इंतजार करना पड़ता है, लेकिन फिर भी यात्रियों को लेने की अनुमति नहीं दी जाती। इससे आक्रोशित होकर चालकों ने एयरपोर्ट गेट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। चालकों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा।
सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे चालकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद टैक्सी चालकों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं, इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने टैक्सी संचालकों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ टैक्सी चालक आए दिन यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हैं और एयरपोर्ट अथॉरिटी के नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसकी लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है और नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।
अन्य प्रमुख खबरें
साकेत बुद्ध विहार को हटाने की नोटिसों के विरोध में पंचायत का आयोजन
मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितताओं का आरोप, कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन
REET Mains 2025: 17 जनवरी से होंगी परीक्षाएं, जिले के 46 केंद्रों पर 57,136 परीक्षार्थी पंजीकृत
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष निहालचंद ने ग्रहण किया पदभार
खेत पर इंजन में फंसकर महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बरखेड़ा कस्बे में ममता क्लीनिक पर पड़ा छापा, अवैध संचालन की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
Kudwar Ration Scam : कुड़वार में सरकारी राशन प्रणाली पर बड़ा सवाल, जांच में कोटेदार की मनमानी उजागर
SIR को लेकर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने की बैठक, हर घर संपर्क पर दिया विशेष जोर
एसआईआर के द्वितीय चरण के लिए चलाया गया विशेष अभियान, सौंपी गईं जिम्मेदारियां
अश्विनी तिवारी को उद्योग व्यापार मंडल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित अर्दली रूम में किया कार्यप्रणाली का निरीक्षण