अयोध्या: वोटर लिस्ट को सही, पारदर्शी और गलती-रहित बनाने के मकसद से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोग्राम के दूसरे फेज के तहत 17 और 18 जनवरी को एक खास कैंपेन चलाया जाएगा। इस कैंपेन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सहादतगंज में पार्टी ऑफिस में एक ज़रूरी मीटिंग हुई। मीटिंग में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव मौजूद थे, जहाँ जिला अधिकारियों और वार्ड अध्यक्षों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
मीटिंग में खास तौर पर वोटर लिस्ट को ठीक करने, नए योग्य वोटरों के नाम जोड़ने और लिस्ट से फर्जी और अयोग्य वोटरों को पहचानने और हटाने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरने पर ज़ोर दिया गया। कैंपेन को असरदार और सफल बनाने के लिए बूथ लेवल पर सभी अधिकारियों को साफ जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और उन्हें एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर काम करने का निर्देश दिया गया।
अपने संबोधन में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट की सटीकता एक मजबूत लोकतंत्र की नींव है। उन्होंने कहा कि SIR कैंपेन के ज़रिए यह पक्का करना सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है कि कोई भी योग्य नागरिक अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे और अयोग्य नाम लिस्ट से हटा दिए जाएँ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी लगन, ईमानदारी और सक्रिय भागीदारी के साथ कैंपेन को सफल बनाने का आग्रह किया।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कैंपेन की सफलता बूथ लेवल पर सतर्कता और सक्रियता पर निर्भर करती है। उन्होंने अधिकारियों से फॉर्म नंबर 6 भरने में मदद करने के लिए घर-घर जाकर लोगों से मिलने और वोटर जागरूकता को ज़ोर-शोर से बढ़ावा देने की अपील की, ताकि हर योग्य वोटर का नाम लिस्ट में शामिल हो सके।
मीटिंग के दौरान कैंपेन के लिए एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया गया और सभी वार्डों को समय-सीमा वाले टारगेट दिए गए। इस मौके पर कैंपेन संयोजक तिलकराम मौर्य, अरविंद सिंह और अमल गुप्ता, साथ ही वार्ड अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, रवि सोनकर, मुकेश तिवारी, कपिल देव वर्मा, दिव्या प्रकाश तिवारी, दिनेश मिश्रा, अरुण तिवारी, आलोक द्विवेदी, बालकृष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह, वरुण चौधरी, आशा गौड़, यमुनाओत्री केसरवानी और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Kudwar Ration Scam : कुड़वार में सरकारी राशन प्रणाली पर बड़ा सवाल, जांच में कोटेदार की मनमानी उजागर
अश्विनी तिवारी को उद्योग व्यापार मंडल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित अर्दली रूम में किया कार्यप्रणाली का निरीक्षण
मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने एसएसपी: जरूरतमंदों को बांटे कंबल
बच्चों से भीख मंगवाने वाले संगठित गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण
मिशन शक्ति अभियानः पुलिस की सराहनीय पहल, टूटे परिवार को आपस में मिलाया
Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर ने बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-पावर्ड वेंटिलेटर होंगे उपलब्ध
देर रात एसपी ने थाना सिविल लाइन का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, जताई नाराजगी