अयोध्याः भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के 12 जनवरी को अयोध्या आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रामनगरी में उनके स्वागत के लिए भव्य और ऐतिहासिक तैयारियां की जा रही हैं। रौनाही टोल प्लाजा पर मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन करेंगे।
शुक्रवार को विधायक चन्द्रभानु पासवान ने प्रस्तावित स्वागत स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि स्वागत समारोह को पूरी गरिमा, अनुशासन और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पर 501 किलो पुष्पों की वर्षा की जाएगी, जिससे वातावरण उत्सवमय और भक्ति से ओतप्रोत हो जाएगा।
स्वागत कार्यक्रम को विशेष स्वरूप देने के लिए शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वस्तिवाचन किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित होगा। संगठन की एकजुटता और अनुशासन का संदेश देने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही स्वागत स्थल से सैकड़ों गाड़ियां और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ आगे रवाना होंगे।
विधायक चन्द्रभानु पासवान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का आगमन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि अयोध्या केवल धार्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि संगठनात्मक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यहां से दिया गया संदेश पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर विशेष उत्साह है और सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। रामनगरी में इस अवसर पर उत्सव जैसा माहौल बनने की पूरी संभावना है। पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की एकजुटता इस स्वागत कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगी, जो आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
नगर निगम एवं सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने का महापौर ने किया आह्वान
Weather Update: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, AQI फिर 400 के पार
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई मण्डलीय निर्यात समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश, रामनगरी को समर्पित किए दो सुलभ शौचालय
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से बदली कारीगरों की तक़दीर, 400 लाभार्थियों को मिला स्वरोज़गार का संबल
आस्था के दायरे में सख्ती: अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र के आसपास नॉनवेज डिलीवरी पर पूर्ण प्रतिबंध
हर तहसील और ब्लॉक में बनेगा स्थाई हेलीपैड, वीआईपी दौरों के लिए खत्म होगी अस्थायी व्यवस्था की मजबूरी
अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित
जनसुनवाई में संवेदनशील पहल, बीमार बालिका के इलाज को मिला 1.25 लाख का सहारा
पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर वर्षों तक सरकारी नौकरी करती रही महिला शिक्षिका, अब दर्ज हुई एफआईआर
दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित साजिश का परिणाम, सपा नेताओं की भूमिका की जांच हो : जमाल सिद्दीकी
अधिवक्ताओं ने किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत
यूपी के एमएसएमई के लिए खुलेंगे वैश्विक बाजार के द्वार, वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम से मिलेगी नई उड़ान
एकीकृत कीट प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई जानकारियां