West Bengal Assembly Session Live: पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। इस दौरान सत्तारूढ़ TMC और विपक्षी BJP विधायक आपस में भिड़ गए। सदन के अंदर दोनों दलों के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विधानसभा अध्यक्ष को मार्शल बुलाकर सभी को बाहर करवाना पड़ा। इसके बाद स्पीकर के सचेतक भाजपा शंकर घोष को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विधानसभा में वोटर लिस्ट (SIR) में गड़बड़ी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रही थीं। उन्होंने बीजेपी को भ्रष्ट और वोट चोरों की पार्टी है। साथ ही बीजेपी को बांग्ला और बंगाल विरोधी बताया। वहीं मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि अध्यक्ष ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बार-बार चेतावनी के बावजूद, कथित अनुशासनहीनता के कारण BJP विधायक शंकर घोष और अग्निमित्रा पॉल को निलंबित कर दिया गया और मार्शलों को बुलाकर भाजपा विधायकों को बाहर निकलवा दिया।
इस दौरान घोष जमीन पर बैठ गए और मार्शलों के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। कई विधायकों ने कागज फाड़कर फेंकने शुरू कर दिए। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। आखिरकार मार्शलों ने घोष को जबरन बाहर निकाल दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सदन में आईं और तृणमूल विधायकों को शांत कराया।
उन्होंने पहले मंत्री अरूप विश्वास को जिम्मेदारी सौंपी और फिर खुद हस्तक्षेप करते हुए पार्टी विधायकों को अपनी सीटों पर बैठने को कहा। जब तृणमूल विधायक शांत हुए तो भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने फिर हंगामा शुरू कर दिया और मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के निलंबन का मुद्दा उठाकर कड़ा विरोध जताया। इसके बाद अध्यक्ष ने अग्निमित्र को भी सदन से निलंबित कर दिया।
बता दें कि ममता सरकार ने 1 सितंबर से तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था। लेकिन 3 सितंबर को करम पूजा के कारण राजकीय अवकाश होने के कारण सत्र को एक दिन यानी 4 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन जैसे ही सीएम ममता ने सदन में अपना बयान शुरू किया, BJP विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
अन्य प्रमुख खबरें
China Military Parade 2025: चीन का विक्ट्री डे परेड और शी जिनपिंग की अमेरिकी नीति पर दो टूक टिप्पणी
तेलंगाना में सियासी भूचालः KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को पार्टी से निकाला, लगे ये गंभीर आरोप
Women Empowerment: विकसित भारत का आधार हैं महिलाएं : पीएम मोदी
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का हमला: 'वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं'
मायावती का बड़ा ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा , आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
PM Modi के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, कहा- माफी मांगें राहुल गांधी
BIhar Election 2025: एक-दूसरे को नीचा दिखाने की सस्ती राजनीति से देश का माहौल खराब ना करें: मायावती
प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पूजा पाल का लेटर बम... अगर मेरी हत्या हुई तो सपा और अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार !