नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की महिलाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं भारत के विकास का आधार हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनकी ज़िंदगी में आने वाली परेशानियों को कम करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने 'बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड' के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही और बताया कि इस योजना से बिहार की महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे वे अपने काम या व्यवसाय को और बढ़ा सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है, जिससे महिलाएं और भी आसानी से इसका लाभ ले सकेंगी।
पीएम मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए ताकि उन्हें खुले में शौच जाने की दिक्कत से मुक्ति मिल सके। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर बनवाए गए हैं, और इनमें यह भी सुनिश्चित किया गया कि अधिकतर घर महिलाओं के नाम पर हों। पीएम मोदी का मानना है कि जब महिलाओं के पास घर की मालिकाना हक होता है, तो उनकी आवाज़ में भी ताकत बढ़ जाती है।
प्रधानमंत्री ने सरकार की मुफ्त राशन योजना का भी जिक्र किया, जिसमें हर मां को यह चिंता नहीं करनी पड़ती कि उनके घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। इसके अलावा, महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, और बैंक सखी जैसी योजनाओं की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज़ करेगी और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और अधिक कदम उठाएगी।
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि का भी उल्लेख किया और कहा कि इस पर्व के दौरान पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा की जाएगी, जबकि बिहार और पुरबिया क्षेत्रों में सात बहनों की पूजा की परंपरा भी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के लिए मां का सम्मान, उसका स्वाभिमान सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि मां ही समाज की नींव होती है।
अन्य प्रमुख खबरें
अंबिका सोनी के पति उदय सोनी का निधन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया शोक
सीएम नीतीश से मिले अमित शाह, रैली में लालू और राहुल पर साधा निशाना
जल्द हो सकता है कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान, सियासी हलचल तेज
ममता बनर्जी ने कहा- तोड़-मरोड़कर पेश की गई मेरी बात, हिंदी भाषियों पर दिया था ये बयान
बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
बिहार चुनाव में एक नई हलचल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन रखेंगी कदम
झारखंड, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी: एआई आधारित भ्रामक प्रचार से दूर रहें राजनीतिक दल
एनडीए में नेतृत्व और नीति पहले से तय, कोई नाराज नहीं : गिरिराज सिंह