सर्दियों का नेचुरल सुपरफूड मूली: सही तरीके से खाएं, तभी मिलेगा पूरा फायदा

खबर सार :-
मूली सर्दियों में मिलने वाला एक सस्ता, सुलभ और बेहद पौष्टिक सुपरफूड है। सही समय, सही मात्रा और सही तरीके से इसका सेवन करने पर यह पाचन, इम्युनिटी, वजन नियंत्रण और त्वचा की सेहत को बेहतर बनाती है। जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए संतुलन जरूरी है।

सर्दियों का नेचुरल सुपरफूड मूली: सही तरीके से खाएं, तभी मिलेगा पूरा फायदा
खबर विस्तार : -

Natural Super Food Radish: सर्दियों के मौसम में मिलने वाली मूली को आयुर्वेद और न्यूट्रिशन दोनों में नेचुरल सुपरफूड माना गया है। सफेद, कुरकुरी और रसदार मूली न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि शरीर को अंदर से मजबूत भी बनाती है। इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन और मिनरल्स पाचन से लेकर इम्युनिटी तक को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

पाचन तंत्र के लिए वरदान है मूली

मूली में भरपूर मात्रा में डाइटरी फाइबर पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। यह कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है। नियमित रूप से सीमित मात्रा में मूली खाने से आंतों की सफाई होती है और खाना जल्दी पचता है, जिससे पेट हल्का महसूस होता है।

इम्युनिटी बढ़ाने में असरदार

सर्दियों में सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मूली में मौजूद विटामिन C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। यह शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करता है और मौसमी बीमारियों का खतरा कम करता है।

दिल और ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद

मूली में पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक है। यह हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है। इसलिए दिल और ब्लड प्रेशर के मरीजों को मूली का सेवन अवश्य करना चाहिए।

डिटॉक्स और सूजन कम करने में मददगार

मूली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं। यह नेचुरल डिटॉक्सिफायर की तरह काम करती है और शरीर में जमा अतिरिक्त फ्लूइड को बाहर निकालकर सूजन को कम करती है। आयुर्वेद में इसे कफ और बलगम कम करने वाली सब्जी माना गया है।

मूली खाने का सही तरीका

मूली को कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है। इसको अच्छी तरह धुलकर कच्चा खाया जा सकता है। कद्दूकस करके दही के साथ रायता बनाकर खा सकते हैं। नींबू और काला नमक डालकर सलाद बना सकते हैं। इसके पतले स्लाइस काटकर हेल्दी स्नैक बना सकते हैं। इसके सूप या सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं। ध्यान रखें कि मूली को छिलके समेत खाना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इसके छिलके में भी फाइबर और पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

वजन घटाने वालों के लिए बेस्ट

मूली एक लो-कैलोरी और हाई-फाइबर फूड है, जो वजन घटाने वालों के लिए आदर्श है। यह पेट को देर तक भरा रखती है और ओवरईटिंग से बचाती है। डाइटिंग के दौरान इसे सलाद या स्नैक के रूप में शामिल किया जा सकता है।

त्वचा की सेहत में भी सुधार

मूली शरीर को अंदर से साफ करती है, जिसका असर त्वचा पर भी दिखता है। नियमित सेवन से चेहरे पर निखार आता है, झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा हेल्दी दिखती है।

कब और कितनी मात्रा में खाएं

एक दिन में लगभग 100–150 ग्राम मूली पर्याप्त मानी जाती है। इसे दिन में या दोपहर के समय खाना बेहतर होता है। रात में मूली खाने से गैस और पेट दर्द की समस्या हो सकती है। थायरॉइड या ज्यादा एसिडिटी की समस्या वाले लोगों को मूली खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

अन्य प्रमुख खबरें