Superfood: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। बाजारों में सर्दी के मौसम में खाए जाने वाले खास फूड भी दिखने लगे हैं। इस मौसम का सुपर फूड शकरकंद मार्केट में खूब बिक रहा है। शकरकंद खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत का खजाना भी होता है। यह एक ऐसा कंद है जिसे हर उम्र का व्यक्ति खा सकता है। सर्दियों में इसका सेवन शरीर को गर्म रखने, ऊर्जा देने और संक्रमण से बचाने में मदद करता है। आयुर्वेद के अनुसार, शकरकंद वात और कफ दोष को संतुलित करती है, जिससे यह ठंड के मौसम के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
आयुर्वेद में शकरकंद को सात्विक आहार की श्रेणी में रखा गया है, इसलिए इसे व्रत या उपवास के दौरान भी खाया जा सकता है। इसका वैज्ञानिक नाम इपोमिया बटाटास (Ipomoea batatas) है और इसे अंग्रेजी में स्वीट पोटैटो कहा जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसका स्वाद मीठा होने के बावजूद सीमित मात्रा में डायबिटीज़ के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं।
शकरकंद को सुपरफूड कहा जाता है क्योंकि इसमें बीटा-कैरोटीन, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और थकान दूर करते हैं। जिन लोगों को कब्ज या पाचन की समस्या होती है, उनके लिए शकरकंद वरदान साबित हो सकती है। यह आंतों को साफ रखती है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है। इसे उबालकर, भूनकर या सूप बनाकर खाया जा सकता है।
शकरकंद यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) जैसी समस्याओं से बचाने में भी कारगर है। पेशाब में जलन या बार-बार पेशाब की परेशानी वाले लोगों को इसका सेवन लाभकारी होता है। आयुर्वेद में इसकी जड़ और फल दोनों का उपयोग यूटीआई के उपचार में किया जाता है। शकरकंद का सूप इस समस्या में विशेष लाभ देता है।
सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, लेकिन शकरकंद का सेवन त्वचा की चमक बढ़ाता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन त्वचा के काले धब्बों को हल्का करता है और बालों को चमकदार बनाता है। आप कच्ची शकरकंद को पीसकर फेसपैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद पोटेशियम हृदय को स्वस्थ रखता है, खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और हृदय पर दबाव घटाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
अदरक की बर्फी : स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो, घर पर ऐसे करें तैयार
सर्दियों में एलोवेरा से मिलते हैं चमत्कारिक लाभ, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
गले की खराश और दर्द से मिनटों में राहत देंगी ये तीन औषधियां, सर्दियों में इस तरह करें सेवन
करोंदा: स्वाद में लाजवाब, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद
विश्व मधुमेह दिवस: युवाओं में तेजी से बढ़ रही डायबिटीज की बीमारी
Khajur Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी वरदान है खजूर ! जानें इसके फायदे
हर सात में से एक किशोर मानसिक विकार से जूझ रहा: डब्ल्यूएचओ
फैटी लिवर की समस्या से निजात पाने के लिए इन आयुर्वेदिक नुस्खों का करें इस्तेमाल
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लग जाएगा चश्मा, स्क्रीन टाइम बना बड़ी वजह
त्योहारों के मौसम में मिठाइयों में हो रही रंगों की मिलावट, खरीदते समय रहें सावधान
Ajwain Benefits: सेहत के लिए वरदान है अजवाइन, इसके बीजों में छिपे हैं अनगिनत फायदे
सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं अनार का जूस... आयुर्वेद से जानें चमत्कारी फायदे
Health Tips: आयुर्वेद में छिपा सेहत का खजाना, हर अंग के लिए है विशेष औषधि