WHO Report: जयपुर में हाल ही में हुई एक 9 वर्षीय बच्ची की आत्महत्या की घटना ने देश को हिला दिया है। बच्ची ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस हृदयविदारक घटना ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की नई फैक्ट शीट की गंभीरता की ओर ध्यान आकर्षित किया है। 1 सितंबर 2025 को जारी इस रिपोर्ट “मेंटल हेल्थ ऑफ एडॉल्सेंट्स” में खुलासा किया गया है कि दुनिया में हर सात में से एक किशोर यानी करीब 16 करोड़ बच्चे मानसिक विकारों से जूझ रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि 10 से 19 वर्ष की उम्र के किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य संकट तेजी से बढ़ रहा है। डिप्रेशन, एंग्जाइटी और बिहेवियरल डिसऑर्डर्स अब आम मानसिक समस्याएं बन चुकी हैं। इन विकारों का असर सिर्फ पढ़ाई या दोस्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है।
डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि 15 से 29 वर्ष के युवाओं में आत्महत्या अब तीसरा प्रमुख मृत्यु कारण बन चुकी है। इसका मतलब है कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा ऐसा मानसिक दर्द झेल रहा है जो बाहर से दिखाई नहीं देता। विशेषज्ञों का कहना है कि किशोरावस्था में इन समस्याओं की अनदेखी भविष्य में क्रॉनिक डिप्रेशन, नशे की लत और रिश्तों में तनाव जैसी गंभीर परिस्थितियों में बदल सकती है।

रिपोर्ट ने यह भी बताया कि सामाजिक और भावनात्मक दबाव आज के किशोरों की मानसिक स्थिति को सबसे अधिक प्रभावित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली “परफेक्ट लाइफ” की तुलना, पारिवारिक अस्थिरता, आर्थिक असुरक्षा और लगातार बदलते डिजिटल माहौल ने बच्चों के आत्मविश्वास को कमजोर किया है। जो किशोर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिताते हैं, उनमें स्लीप डिस्टर्बेंस, लो सेल्फ-एस्टीम और हाई स्ट्रेस लेवल जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
संगठन ने सरकारों और समाज से आग्रह किया है कि स्कूलों में मेंटल हेल्थ एजुकेशन, काउंसलिंग सर्विसेज और सामुदायिक सहयोग को प्राथमिकता दी जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि मानसिक स्वास्थ्य को उतनी ही गंभीरता से लिया जाए जितनी शारीरिक स्वास्थ्य को, तो आत्महत्या और अवसाद जैसी घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
फैटी लिवर की समस्या से निजात पाने के लिए इन आयुर्वेदिक नुस्खों का करें इस्तेमाल
गुणों की खान है शकरकंद, सर्दियों में सेवन करना अत्यंत लाभकारी
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लग जाएगा चश्मा, स्क्रीन टाइम बना बड़ी वजह
त्योहारों के मौसम में मिठाइयों में हो रही रंगों की मिलावट, खरीदते समय रहें सावधान
Ajwain Benefits: सेहत के लिए वरदान है अजवाइन, इसके बीजों में छिपे हैं अनगिनत फायदे
सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं अनार का जूस... आयुर्वेद से जानें चमत्कारी फायदे
Health Tips: आयुर्वेद में छिपा सेहत का खजाना, हर अंग के लिए है विशेष औषधि
Detox your Body: आयुर्वेद और ऋतु शोधन-मौसम के हिसाब से शरीर की सफाई का आसान और प्रभावी तरीका
Kidney Failure Symptoms: पैरों से मिलते हैं किडनी खराब होने के संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
Mental Health: दुनिया में सौ करोड़ से ज्यादा लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित
Natural Insulin Booster: शुगर से छुटकारा पाने के लिए करें इस “ नेचुरल इंसुलिन बूस्टर” का सेवन
GST Relief: कैंसर और आवश्यक दवाओं पर जीएसटी में कटौती का जीएसटी परिषद का फैसला 'सराहनीय': आईएमए