लखनऊ, बसन्तकुंज योजना में शहर का पहला आयुर्वेद पार्क बनाया जाएगा। इसमें सेहत और मनोरंजन के साथ ज्ञान संबंधी व्यवस्थाओं का भी खजाना होगा। पार्क में औषधीय पौधों के बीच किड्स प्ले एरिया, एम्फीथियेटर, ओपन जिम व वॉटर बॉडी आदि विकसित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा नामी वैद्य की मूर्तियां और वेद लाइब्रेरी आयुर्वेद के गुणों का बखान करती नजर आएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पिछले दिन इस योजना से संबंधित पार्क के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि योजना में लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से 6.5 एकड़ क्षेत्रफल में आयुर्वेद पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए टेंडर कराकर स्थल पर कार्य शुरू करा दिया गया है। पार्क में इन्ट्रेंस प्लाजा, कैंटीन, गजीबो, एम्फी थियेटर, वॉटर बॉडी, पार्किंग व लगभग 1,000 मीटर लंबा पाथ-वे विकसित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। देश के नामचीन वै़द्यों एवं आयुर्वेदाचार्यों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। साथ ही वेद लाइब्रेरी की जगह भी देखी गई है। इससे लोगों को आयुर्वेद एवं इसके गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।
बसंतकुंज योजना के सेक्टर-डी में गाटा संख्या-591 सरकारी भूमि है। इसमें ग्रीन बेल्ट के रूप में हजारों पौधे लगाए जाएंगे। कुछ लोगों दौरा कब्जाई भूमि को 10 दिन के अंदर खाली करा लिया जाएगा। इसमें नर्सरी विकसित की जाएगी। नर्सरी में आम की देसी और हाइब्रिड की करीब 60 प्रजातियों के क्लस्टर्स तैयार किए जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
अवध विश्वविद्यालय से सीख लेने की जरूरत, आधुनिक संयंत्र देगा प्रदूषण की जानकारी
हमें अभी से प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनना होगा
फिर कलकल की आवाज करेगा आरिल का पानी
डीएम के निर्देश पर प्रतिबंधित वस्तुओं पर हुई कार्रवाई
तहनाल में विधायक ने अमृत सरोवर की पूजा की
गंगा दशहरा पर किया प्लास्टिक का बहिष्कार
Cauvery Calling Make a Record: ‘कावेरी कॉलिंग’ अभियान में बना रिकॉर्ड, लगाए गए 1.36 करोड़ पौधे
गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त, चालान कटवाकर दिखाई सख्ती
धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा दिल्ली से कूड़े का पहाड़
हैदरअली कैनाल पर बन रहा एसटीपी, कम होगा गोमतीनदी में प्रदूषण
बरसात से पहले करें बचाव की तैयारी
कठौता झील से निकली सिल्ट सड़क पर फैली
गोमतीनदी का जल साफ रखने में मदद करेगा एसटीपी
पृथ्वी दिवस पर चिड़ियाघर में हुई सफाई