लखनऊ। हरीशंकरी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रविवार को बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने विकल्प खंड 3 स्थित बाबा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। वृक्षारोपण अभियान के तहत स्थानीय लोगों ने भी पौधे लगाए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाबा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना 19 जुलाई 2025 को हुई थी। मंदिर परिसर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीपल, नीम, आंवला, अमरूद, मीठी नीम, गुड़हल जैसे अन्य औषधीय व फलदार पौधे रोपे गए। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने इस मौके पर स्थानीय लोगों से पेड़ लगाने और उक्त परिसर को हरा-भरा बनाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण अभियान के तहत अन्य स्थानों पर भी पौधे लगाने की अपील की।
वृक्षारोपण के पूर्व विधायक योगेश शुक्ला ने बाबा ओंकारेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति ने विधायक योगेश शुक्ला का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सभी को बाबा ओंकारेश्वर महादेव का प्रसाद भी दिया गया।
इस मौके पर विकल्प खंड 3 जनकल्याण समिति के संरक्षक ऋषिकेश पांडेय, जनार्दन सिंह एडवोकेट, अध्यक्ष उदयभान सिंह, पार्षद शैलेंद्र वर्मा, महामंत्री राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष एसबी सिंह, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक देवेश पांडेय, गोलक प्रधान, एसके सिंह, अनिल तिवारी, वीपी तिवारी, सर्वेश द्विवेदी, दिलीप तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहेे।
विकल्प खंड 3 जन कल्याण समिति ने बाबा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर की हरित पट्टी के विकास के लिए आयुष मंत्री को पत्र भी लिखा है। पत्र में भारतीय झील, भरवारा झील, के बगल में स्थित अविकसित क्षेत्र को विकसित हरित पट्टी में परिवर्तित करने की अपील की गई है। इसके साथ ही औषधीय पौधों को रोपने व उनकी देखभाल करने के लिए जल का प्रबंध करने की भी अपील की गई है। समिति ने उक्त परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, कई प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण, सबमर्सिबल पंप की स्थापना की मांग की है।
अन्य प्रमुख खबरें
जंगल के हीरो जिम कॉर्बेट: जिन्होंने सैकड़ों जानें बचाईं, फिर शुरू की बाघ संरक्षण की पहल
अवध विश्वविद्यालय से सीख लेने की जरूरत, आधुनिक संयंत्र देगा प्रदूषण की जानकारी
हमें अभी से प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनना होगा
फिर कलकल की आवाज करेगा आरिल का पानी
डीएम के निर्देश पर प्रतिबंधित वस्तुओं पर हुई कार्रवाई
तहनाल में विधायक ने अमृत सरोवर की पूजा की
गंगा दशहरा पर किया प्लास्टिक का बहिष्कार
Cauvery Calling Make a Record: ‘कावेरी कॉलिंग’ अभियान में बना रिकॉर्ड, लगाए गए 1.36 करोड़ पौधे
बसंतकुंज योजना में 6.5 एकड़ में बनाया जाएगा आयुर्वेद पार्क
गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त, चालान कटवाकर दिखाई सख्ती
धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा दिल्ली से कूड़े का पहाड़
हैदरअली कैनाल पर बन रहा एसटीपी, कम होगा गोमतीनदी में प्रदूषण
बरसात से पहले करें बचाव की तैयारी
कठौता झील से निकली सिल्ट सड़क पर फैली
गोमतीनदी का जल साफ रखने में मदद करेगा एसटीपी