Sri Lanka vs Pakistan T20I Tri-Series: पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर T20 ट्राई-सीरीज़ जीत ली है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 115 रन का टारगेट मिला था। जिसे पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बनाकर खिताब जीत लिया।
115 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साहिबज़ादा फरहान और सैम अयूब ने पाकिस्तान को मज़बूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। फरहान ने 22 बॉल पर 23 रन और सैम अयूब ने 33 बॉल पर 36 रन बनाए। बाबर आज़म 34 बॉल पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान सलमान अली आगा 14 रन और फखर ज़मान 3 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान खान 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। बॉलर्स ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को 19.1 ओवर में सिर्फ 114 रन पर आउट कर दिया। कामिल मिशारा अकेले ऐसे बैट्समैन थे जो पाकिस्तानी बॉलर्स के सामने डटे रहे। कामिल ने 47 बॉल पर 59 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। कुसल मेंडिस 14 रन बनाकर दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, और पथुम निसांका 11 रन बनाकर तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
पाकिस्तान के लिए, तेज बॉलर शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज़ ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। अबरार अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सलमान मिर्ज़ा और सैम अयूब ने 1-1 विकेट लिया। पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका का परफॉर्मेंस एवरेज रहा। अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे से बड़ी हार झेलने वाली श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे रोमांचक फाइनल की उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन फाइनल में श्रीलंका ने निराश किया।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ - Ayush Badoni: दूसरे वनडे में टीम इंडिया का होगा नया रूप, आयुष बडोनी को मिलेगा मौका!
कैरेबियाई क्रिकेट का स्वैग: Birthday Boy Richie Richardson का गौरवशाली सफर
4, 4, 6, 6, 6, 6...सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, नंदिनी की हैट्रिक गई बेकार
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, विराट कोहली ने रचा इतिहास
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन टीमों के बीच होगा घमासान