India vs South Africa 1st ODI:  रोमांचक मुकाबले में 17 रन से जीती टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट

खबर सार :-
India vs South Africa 1st ODI: भारत ने रांची में पहले ODI में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने तय 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। विराट कोहली ने 135 रन की शानदार सेंचुरी खेली।

India vs South Africa 1st ODI:  रोमांचक मुकाबले में 17 रन से जीती टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट
खबर विस्तार : -

India vs South Africa 1st ODI: भारतीय टीम ने रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले ODI में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।  टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। विराट कोहली (virat kohli centuries) ने शानदार 135 रनों की पारी खेली। यह विराट की 52वीं ODI सेंचुरी थी। जबकि इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक है।

India vs South Africa 1st ODI: भारत ने दिया था 350 रनों का लक्ष्य

कोहली (virat kohli ) के अलावा रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने 60 रन बनाए। जबकि रवींद्र जडेजा ने 32 रनों की अहम पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन, नंद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और बार्टमैन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं 350 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ़ 11 रन पर खो दिए थे। इसके बाद इनिंग में आए बैट्समैन ने सब्र से बैटिंग की और छोटी-छोटी पार्टनरशिप करके इनिंग को टारगेट के करीब पहुंचाया। 

मैथ्यू ब्रिट्ज़के-जानसेन ने खेली शानदार पारी

मैथ्यू ब्रिट्ज़के ने 72, मार्को जानसेन ने 39 बॉल पर तीन छक्कों और आठ चौकों की मदद से 70 रन बनाए। जबकि अंत लड़ने वाले कॉर्बिन बॉश ने 51 बॉल पर चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 67 रन बनाए। इसके अलावा बर्गर ने 17 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लोअर-ऑर्डर बैट्समैन ने भी दम दिखाया, और आखिरी दो विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि, उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑल आउट हो गई, और मैच 17 रन से हार गई।

India vs South Africa 1st ODI: कुलदीप यादव ने लिए चार विकेट

इंडियन टीम के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल बॉलर रहे। कुलदीप ने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट लिए, और अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ, भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा ODI 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें