IND vs USA U19 World Cup: भारत बनाम अमेरिका के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच गुरुवार को बुलावायो (जिम्बाब्वे) में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए USA 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए हेनिल पटेल ( Henil Patel) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। टीम इंडिया को जीत के लिए 108 रन का टारगेट दिया गया है। खबर लिखे जाने तक, भारत ने 21 रन पर एक विकेट खो दिया है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बना पाए। फिलहाल बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है।
इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। अमेरिका को 1.3वें ओवर में अमरिंदर गिल (1) के रूप में अपनी पहली हार मिली। टीम ने इस समय अपना खाता ही खोला था। वहां से अर्जुन महेश ने साहिल गर्ग के साथ 45 गेंदों में 28 रन जोड़कर USA को संभालने की कोशिश की। हालांकि, 29 के स्कोर पर साहिल का विकेट गिरने से टीम लड़खड़ा गई। साहिल 28 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि अर्जुन ने 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से इतने ही रन बनाए।
टीम ने 39 के स्कोर तक पांच विकेट खो दिए थे। वहां से नीतीश सुदिनी ने अदनीत झांब के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप करके टीम को संभालने की कोशिश की। अदनीत 18 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि नीतीश ने 52 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन बनाए, लेकिन टीम मुश्किल स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। अमेरिका की टीम 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। भारत के लिए हेनिल पटेल ( Henil Patel) ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीस, खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान),वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अम्ब्रिस, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल।
अमेरिका की प्लेइंग 11 : उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, आदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी।
अन्य प्रमुख खबरें
Washington Sundar : भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी T20i सीरीज़ से बाहर
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: राहुल का शतक गया बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
ICC rankings: विराट कोहली बने ODI के नए 'किंग', रोहित शर्मा को हुआ भारी नुकसान
IND vs NZ - Ayush Badoni: दूसरे वनडे में टीम इंडिया का होगा नया रूप, आयुष बडोनी को मिलेगा मौका!
कैरेबियाई क्रिकेट का स्वैग: Birthday Boy Richie Richardson का गौरवशाली सफर
4, 4, 6, 6, 6, 6...सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, नंदिनी की हैट्रिक गई बेकार