IND vs SA 2nd Test Live Score: गुवाहाटी भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है। पहली इनिंग में 288 रन की लीड लेने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी इनिंग 260 रन पर डिक्लेयर कर दी। साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने सबसे ज़्यादा 94 रन बनाए। हालांकि वो शतक से चुक गए। अब इंडिया के सामने सीरीज ड्रॉ करने के लिए 549 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट है।
गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सेशन में साउथ अफ्रीका ने अपनी इनिंग 5 विकेट पर 260 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के आउट होने के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी घोषित कर दी। मेहमान टीम ने पहली इनिंग में 288 रन की बड़ी लीड ले ली थी। इसलिए, टीम इंडिया को 549 रन का लक्ष्य मिला।
तीसरे सेशन में, साउथ अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट (78.3 ओवर में 260/5) गंवाने के तुरंत बाद पारी घोषित कर दी। ट्रिस्टन स्टब्स 94 रन पर आउट हुए। इस तरह, भारत को जीत के लिए 549 रन का टारगेट मिला। दूसरे सेशन में भारत को एकमात्र सफलता टोनी डि जियोर्जी के रूप में मिली, जो 49 रन पर आउट हुए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में 489 रन बनाए थे, जबकि इंडिया जवाब में सिर्फ़ 201 रन ही बना सका।
तीसरे सेशन में जडेजा और वॉशिंगटन को जितना टर्न मिल रहा है, वह इंडियन बैट्समैन के लिए चिंता की बात हो सकती है। पिच अब टूट रही है और जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इसके और टूटने की संभावना है, जिससे इंडिया के लिए चौथी इनिंग में बैटिंग करना मुश्किल हो जाएगा।
गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में 489 रन पर ऑलआउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को 201 रन पर आउट करके 288 रन की बढ़त ले ली थी। मार्को जानसेन ने छह विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने इससे पहले 93 रन बनाए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में होगे बड़े बदलाव, ईसीबी ने दिए संकेत
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोटिल तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज से होंगे बाहर !
SL vs PAK 1st T20 Highlights: पहले टी20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त
SL vs PAK 1st T20I: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टी20, विश्व कप की तैयारी परखने उतरेंगी दोनों टीमें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?
ICC Bangladesh T20 World Cup Controversy : भारत में खेलने या अंक गंवाने की अटकलें तेज
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय
ICC Women's T20 Rankings : दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी और उनके भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई