IND vs SA 2nd Test Live Score: 260 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी घोषित, भारत को मिला 549 रनों का विशाल लक्ष्य

खबर सार :-
IND vs SA 2nd Test Live Score: गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। भारत के सामने यह मैच जीतने और सीरीज़ बचाने के लिए 549 रन का टारगेट है। साउथ अफ्रीका ने मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है।

IND vs SA 2nd Test Live Score: 260 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी घोषित, भारत को मिला 549 रनों का विशाल लक्ष्य
खबर विस्तार : -

IND vs SA 2nd Test Live Score: गुवाहाटी भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है। पहली इनिंग में 288 रन की लीड लेने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी इनिंग 260 रन पर डिक्लेयर कर दी। साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने सबसे ज़्यादा 94 रन बनाए। हालांकि वो शतक से चुक गए। अब इंडिया के सामने सीरीज ड्रॉ करने के लिए 549 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट है। 

IND vs SA 2nd Test Live Score: शतक से चुके ट्रिस्टन स्टब्स 

गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सेशन में साउथ अफ्रीका ने अपनी इनिंग 5 विकेट पर 260 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के आउट होने के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी घोषित कर दी। मेहमान टीम ने पहली इनिंग में 288 रन की बड़ी लीड ले ली थी। इसलिए, टीम इंडिया को 549 रन का लक्ष्य मिला। 

IND vs SA 2nd Test Live Score: दूसरी पारी में जडेजा ने झटके चार विकेट

तीसरे सेशन में, साउथ अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट (78.3 ओवर में 260/5) गंवाने के तुरंत बाद पारी घोषित कर दी। ट्रिस्टन स्टब्स 94 रन पर आउट हुए। इस तरह, भारत को जीत के लिए 549 रन का टारगेट मिला। दूसरे सेशन में भारत को एकमात्र सफलता टोनी डि जियोर्जी के रूप में मिली, जो 49 रन पर आउट हुए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में 489 रन बनाए थे, जबकि इंडिया जवाब में सिर्फ़ 201 रन ही बना सका। 

चौथी इनिंग में बैटिंग करना नहीं होगा आसान 

तीसरे सेशन में जडेजा और वॉशिंगटन को जितना टर्न मिल रहा है, वह इंडियन बैट्समैन के लिए चिंता की बात हो सकती है। पिच अब टूट रही है और जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इसके और टूटने की संभावना है, जिससे इंडिया के लिए चौथी इनिंग में बैटिंग करना मुश्किल हो जाएगा।

गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में 489 रन पर ऑलआउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को 201 रन पर आउट करके 288 रन की बढ़त ले ली थी। मार्को जानसेन ने छह विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने इससे पहले 93 रन बनाए थे।

अन्य प्रमुख खबरें