IND vs NZ - Ayush Badoni: राजकोट (Rajkot) में बुधवार को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच (IND vs NZ) को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में बदलावों का सिलसिला जारी है। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर हैं। इस बीच, भारतीय टीम में एक अहम बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जिसके तहत वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल होने के कारण आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम को दूसरा झटका वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल होने से लगा है, जो पहले वनडे में साइड स्ट्रेन की वजह से परेशान थे। इसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें अगले दोनों मैचों के लिए आराम दिया गया है। सुंदर के बाहर होने के बाद भारतीय टीम ने 26 वर्षीय आयुष बडोनी को वनडे स्क्वॉड में शामिल किया है। आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार ऑलराउंड काबिलियत से लगातार प्रभावित कर रहे हैं और अब वह इस सीरीज में डेब्यू करने की पूरी संभावना रखते हैं।
आयुष बडोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देते रहे हैं, खासकर रेलवे के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी ऑलराउंड काबिलियत दिखाई। बडोनी के पास ऑफ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी है, जो राजकोट की पिच पर उपयोगी साबित हो सकता है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम इंडिया को मध्यक्रम में मजबूती मिल सकती है। इस बीच, टीम के पास कुछ अन्य विकल्प भी हैं जैसे नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल। हालांकि, रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और टीम पहले से ही तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की योजना बना चुकी है। वहीं, जुरेल एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन गेंदबाजी नहीं करते, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। ऐसे में बडोनी को प्राथमिकता मिलने की संभावना अधिक है।
राजकोट के दूसरे वनडे में टीम इंडिया में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, जिससे यह साफ होता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं। भारतीय टीम पहले ही तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने की योजना बना चुकी है, जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा का नाम शामिल है। ऐसे में अर्शदीप के बाहर रहने की संभावना अधिक है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आयुष बडोनी, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
अन्य प्रमुख खबरें
कैरेबियाई क्रिकेट का स्वैग: Birthday Boy Richie Richardson का गौरवशाली सफर
4, 4, 6, 6, 6, 6...सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, नंदिनी की हैट्रिक गई बेकार
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, विराट कोहली ने रचा इतिहास
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन टीमों के बीच होगा घमासान
‘बैट-आर’ की धुन पर दोस्ती: सुनील गावस्कर का जेमिमा रोड्रिग्स को अनोखा तोहफा
न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में होगे बड़े बदलाव, ईसीबी ने दिए संकेत