Bangladesh India 2026 T20 World Cup : बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने रुख को एक बार फिर से स्पष्ट करते हुए 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत यात्रा से इनकार किया है। सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताओं का हवाला देते हुए बांगलादेश ने यह निर्णय लिया है कि उसकी टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी। मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद, BCB ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें इस फैसले को दोहराया गया। 2026 टी20 वर्ल्ड कप, जो भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) द्वारा सह-आयोजित किया जाएगा, 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। बांगलादेश की टीम को कोलकाता में पहले तीन मैच और मुंबई में अंतिम ग्रुप मैच खेलने का कार्यक्रम पहले ही जारी किया गया है। बांगलादेश के खेल सलाहकार असिफ नज़्रुल ने इस मामले में प्रमुख भूमिका निभाते हुए बांगलादेश के मैच भारत से बाहर आयोजित करने की मांग की है।
बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, 'हमने ICC के साथ अपनी बातचीत में सुरक्षा चिंताओं का उल्लेख किया और हमारी स्थिति स्पष्ट की कि हम भारत यात्रा नहीं करेंगे। बोर्ड ने ICC से बांगलादेश के मैचों को भारत से बाहर आयोजित करने का अनुरोध भी दोहराया है।' हालांकि, ICC ने पहले ही टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है और BCB से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, लेकिन BCB का फैसला अभी तक अपरिवर्तित है। दोनों पक्षों ने इस मामले को सुलझाने के लिए आगे की बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है। सोमवार को ICC ने एक सुरक्षा आकलन रिपोर्ट साझा की थी, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि भारत में बांगलादेश क्रिकेट टीम के लिए कोई विशिष्ट या बढ़ी हुई सुरक्षा खतरा नहीं है। हालांकि, कुछ स्थानों पर जोखिम को 'निम्न से मध्यम' और कुछ स्थानों पर 'न्यूनतम' बताया गया, जो सामान्य ICC मानक सुरक्षा श्रेणियाँ थीं। इस रिपोर्ट को BCB के सुरक्षा अधिकारियों के साथ साझा किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बांगलादेश का रुख अपरिवर्तित रहा।
बांगलादेश के भारत में मैच खेलने पर विवाद उस समय बढ़ा, जब BCCI ने आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से बांगलादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर निकालने का निर्देश दिया था। इस कदम के कारण दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच रिश्तों में तनाव आ गया, जिसके परिणामस्वरूप बांगलादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी और BCB ने ICC को पत्र लिखकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप के भारत में होने वाले मैचों में भाग न लेने का फैसला किया। बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी टीम, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ICC के साथ रचनात्मक रूप से संवाद जारी रखेगा। दोनों पक्ष अब समाधान की तलाश में बातचीत जारी रखेंगे, ताकि किसी प्रकार का संतुलित निर्णय लिया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ - Ayush Badoni: दूसरे वनडे में टीम इंडिया का होगा नया रूप, आयुष बडोनी को मिलेगा मौका!
कैरेबियाई क्रिकेट का स्वैग: Birthday Boy Richie Richardson का गौरवशाली सफर
4, 4, 6, 6, 6, 6...सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, नंदिनी की हैट्रिक गई बेकार
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, विराट कोहली ने रचा इतिहास
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन टीमों के बीच होगा घमासान
‘बैट-आर’ की धुन पर दोस्ती: सुनील गावस्कर का जेमिमा रोड्रिग्स को अनोखा तोहफा
न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में होगे बड़े बदलाव, ईसीबी ने दिए संकेत