Weather Update: अगस्त के आखिरी हफ्ते में पूरे देश में मानसून अपना रंग दिखा रहा है। भारी बारिश (heavy rain) के कारण कहीं जलभराव तो कहीं भूस्खलन हुआ है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश के अलावा, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो, अगले चार दिनों के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश (heavy rain), बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ के उपायुक्तों ने एहतियात के तौर पर अलग-अलग चेतावनियाँ जारी की हैं, जिनमें लोगों से नालों, नदी तटों, बाढ़-प्रवण या जलभराव वाले इलाकों के पास जाने से बचने को कहा गया है।
वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए, आईएमडी ने 27 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावना के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके चलते, लोगों को हर समय सतर्क रहने और व्यक्तिगत व सामुदायिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने, अनावश्यक यात्रा से बचने, खासकर निचले इलाकों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने को कहा गया है। साथ ही, सभी सरकारी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रविवार, 24 अगस्त को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ, मथुरा, आगरा, अयोध्या, देवरिया और इटावा समेत 40 से ज़्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग हर जगह गरज और बिजली के साथ तेज़ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यहाँ भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, हालांकि उमस अभी भी बनी हुई है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुजरात में भी 29 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कोंकण और महाराष्ट्र में 29 अगस्त तक मूसलाधार बारिश अलर्ट जारी किया गया है। खासकर 27 और 28 अगस्त को कई जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। यहाँ देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। ऐसे इलाकों में भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
अन्य प्रमुख खबरें
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात
Dharmasthala: धर्मस्थल केस में पुलिस ने यूट्यूबर पर कसा शिकंजा, खोपड़ी से कहानी तक सब फेक...
Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा संदिग्ध व्यक्ति
संभल मस्जिद विवाद : अगली सुनवाई 25 अगस्त को, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
Online Gaming Bill: राज्यसभा में भी पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, सट्टेबाजी पर लगेगी लगाम
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन
Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर सरकार की बड़ी स्ट्राइक, लोकसभा से बिल पास
Vice Presidential Election : क्या विपक्ष का 'सुदर्शन चक्र' क्षेत्रीय दलों को साध पाएगा?