नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर कोलकाता में I-PAC पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बिना इजाज़त विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में डेरेक ओ'ब्रायन, कीर्ति आज़ाद और महुआ मोइत्रा समेत आठ सांसदों को हिरासत में ले लिया।
शुक्रवार सुबह आठ तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने ऑफिस के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने आरोप लगाया कि जिस कोयला घोटाले की जांच हो रही है, उसके टेंडर खुद बीजेपी ने जारी किए और मैनेज किए, और काम अपने ही नेताओं को दिया गया। उन्होंने दावा किया कि इन्हीं लोगों के ज़रिए लूटपाट की गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" वाली कहावत चरितार्थ कर रही है।
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद, कीर्ति आज़ाद ने मीडिया से कहा, "क्या ED सिर्फ़ उन विरोधियों के खिलाफ काम कर रही है जिनके खिलाफ वे (बीजेपी) जीत नहीं सकते? क्या बीजेपी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे वहां (पश्चिम बंगाल) जाकर ममता बनर्जी के खिलाफ जीत सकें?"
दिल्ली पुलिस ने डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा को भी हिरासत में लिया। डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, "आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है।" महुआ मोइत्रा ने कहा, "हम बीजेपी को हराएंगे। देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है।"
महुआ मोइत्रा ने कहा, "हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्होंने अपनी 'वसूली निदेशालय' (प्रवर्तन निदेशालय) को हमारी पार्टी पर छापा मारने, राजनीतिक जासूसी करने और हमारे चुनाव डेटा और दस्तावेज़ चुराने के लिए भेजा है। ED सिर्फ़ विपक्ष के लिए क्यों है? किसी और विपक्षी नेता में वह हिम्मत नहीं है जो दीदी (ममता बनर्जी) ने गुरुवार को हमारी पार्टी के दस्तावेज़ों की रक्षा के लिए दिखाई।"
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, TMC ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रतिनिधियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा असहमति की आवाज़ों को दबाने के लिए हमला किया जा रहा है। पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या अब दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल लोकतंत्र को कुचलने के लिए किया जा रहा है और क्या यह "नया भारत" है जहाँ असहमति की आवाज़ को ज़बरदस्ती दबाया जाता है।
पोस्ट में दावा किया गया कि पहले, प्रवर्तन निदेशालय का "गलत इस्तेमाल" किया गया, और अब पार्टी के आठ सांसदों पर उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया। पार्टी ने कहा कि यह सब केंद्र सरकार की घबराहट और निराशा को दिखाता है।
TMC ने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन बंगाल डरेगा नहीं। पोस्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार कितने भी हमले करे, लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
आम बजट 2026-27: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आर्थिक रोडमैप, 28 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें