अयोध्याः राम मंदिर पर आज ऐतिहासिक अवसर के रूप में धर्म ध्वज लहराया गया। 673 दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर 2 किलो का केसरिया ध्वज फहराया। सुबह 11ः50 बजे, अभिजीत मुहूर्त में जैसे ही बटन दबाया गया, यह ध्वज 161 फीट ऊंचे शिखर पर लहराने लगा, जिससे मंदिर का निर्माण पूर्ण होने का संदेश चला गया।
इस अवसर पर पीएम मोदी भावुक हो गए और धर्मध्वज को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इससे पहले उन्होंने मोहन भागवत के साथ रामदरबार में पूजा अर्चना की, रामलला के दर्शन किए और उन्हें वस्त्र व चंवर अर्पित किए। पीएम मोदी ने सप्त ऋषियों का भी आशीर्वाद लिया और भगवान लक्ष्मण की पूजा की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर अयोध्या में संतों और रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राम मंदिर सिर्फ भारतीय आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे विश्व की सांस्कृतिक चेतना का जागरण है। उन्होंने कहाकि यह धर्मध्वज सदियों के संघर्ष और संकल्प का परिणाम है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस ऐतिहासिक क्षण को ऐतिहासिक संघर्षों का फल बताया। उन्होंने कहा कि यह ध्वज प्राण जाए पर वचन न जाई की प्रेरणा को दर्शाता है। उन्होंने मंदिर के निर्माण को रामभक्तों की श्रद्धा और बलिदान का परिणाम बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक नए युग की शुरुआत बताया और कहा कि राम मंदिर न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए शांति और समृद्धि का प्रतीक बनेगा। उन्होंने अयोध्या के विकास के कार्यों को गिनाया और यह भी कहा कि अयोध्या अब पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
अन्य प्रमुख खबरें
इथोपिया की तरह भारत में भी है एक्टिव ज्वालामुखी, सरकार ऐसे करती है निगरानी
Ayodhya Dhwajarohan: सदियों का संकल्प आज हुआ सिद्ध...पूरी दुनिया हुई राममय- PM मोदी
Ram Mandir Dhwajarohan 2025: राम मंदिर पर मोदी-भागवत ने फहराई धर्मध्वजा
Namansh Syal Tejas Crash : तेजस लड़ाकू विमान का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हिडमा की मौत से घबराए माओवादियों ने तीन राज्यों के सीएम को लिखा पत्र, सरेंडर के लिए मांगा समय
एनसीडब्ल्यू ने महिला सुरक्षा के लिए जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, 14490 पर हर पल मिलेगी मदद
श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ही विश्व में शांति की स्थापना संभव: मोहन भागवत
नौसेना में शामिल हुआ साइलेंट हंटर-एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शेलो वॉटर क्राफ्ट ‘माहे’
अयोध्या : 25 नवंबर को राममंदिर में ध्वजारोहण की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी के आगमन से उत्साह