Ram Mandir Dhwajarohan 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राम मंदिर के ऊपर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में हैं। सुबह एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एक किलोमीटर लंबे रोड शो का नेतृत्व किया, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने उनका स्वागत किया। रोड शो के बाद पीएम संप्त मंदिर पहुंचे और पूजा की। झंडा फहराने का शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है। राम मंदिर पर फहराया जाने वाला धर्म ध्वजा (Dharma Dhwaja) 20 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है। झंडा फहराने के बाद प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे। शाम की प्रार्थना के बाद पूर्णाहुति (पूरा करने वाली प्रार्थना) होगी।

अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए खास तैयारियां की गई। इस बीच, राम मंदिर में फहराए जाने वाले विशाल धर्म ध्वज (Dharma Dhwaja) की पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में केसरिया रंग की तस्वीर को कई लोगों द्वारा संभाला जा रहा है।ध्वजा की खासियत की बात करें तो समकोण त्रिभुजाकार धर्म ध्वजा की ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है। झंडे पर बना चमकता हुआ सूरज भगवान राम के तेज और वीरता का प्रतीक है। इस पर 'ॐ' का निशान और कोविदार वृक्ष की आकृति उकेरी गई है।
यह पवित्र ध्वजा गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता दिखाता है और इसे रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक माना जाता है। धर्म ध्वज मंदिर के 'शिखर' पर फहराया जाएगा, जो पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में बना है, जबकि इसके चारों ओर लगभग 800 मीटर लंबी दीवार दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चर में डिज़ाइन की गई है, जो मंदिर के आर्किटेक्चरल डायवर्सिटी को दिखाती है।

अहमदाबाद के एक पैराशूट स्पेशलिस्ट कश्यप मेवाड़ ने इसे डिज़ाइन किया है। इस झंडे का वज़न दो से तीन किलोग्राम के बीच है और इसे मंदिर की 161 फुट ऊंची चोटी और 42 फुट ऊंचे झंडे के डंडे के हालात झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। झंडे पर चमकता सूरज भगवान राम की काबिलियत और बहादुरी का प्रतीक माना जाता है। झंडे में 'ॐ' का निशान और कोविदारा पेड़ की आउटलाइन भी है।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने कहा कि यह 'धर्म ध्वज' त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि झंडा राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर फहराया जाएगा। समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा और झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के गवर्नर और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
आम बजट 2026-27: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आर्थिक रोडमैप, 28 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें