PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे। यहां वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जापान के टोक्यो में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। दरअसल, जापान पहुंचते ही स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग सात साल बाद PM मोदी की यह पहली जापान यात्रा है। जो 29 से 30 अगस्त तक चलेगी।
बता दें कि PM मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर जापान पहुंचे हैं। टोक्यो में भारतीय समुदाय ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण स्वागत के साथ प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो दोनों देशों के बीच मज़बूत जन-जन संबंधों को दर्शाता है। इस यात्रा को लेकर PM मोदी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करने और सहयोग के नए अवसरों को तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मैं टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को मजबूत कर रहे हैं, इसलिए मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।"
दरअसल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसमें कई उच्च-स्तरीय यात्राएं और व्यापार, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी में साझेदारियां शामिल हैं। दोनों नेता भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, डिजिटल तकनीक, जलवायु कार्रवाई और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 22.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें जापान भारत का पांचवां सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश स्रोत होगा, जो दिसंबर 2025 तक 43.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा भारत और जापान के बीच दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करेगी, सहयोग के नए रास्ते खोलेगी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।
यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है, जो टोक्यो के साथ साझेदारी को भारत द्वारा दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है। शिखर सम्मेलन के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक सहयोग को और गहरा करने और उभरते क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक विकास, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों, साथ ही सतत विकास और वैश्विक शांति पहलों पर भी चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार मई 2023 में जापान का दौरा किया था। उनकी और प्रधानमंत्री इशिबा की मुलाकात जून 2025 में कनाडा के कनानसकीस में जी-7 शिखर सम्मेलन और 2024 में वियतनाम के वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। जापान में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी चीन के लिए रवाना होंगे। यहाँ वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं परिषद की बैठक में भाग लेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर