Noida Engineer Case: इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार

खबर सार :-
Noida Engineer Yuvraj Death Case: आरोप है कि प्रोजेक्ट में बिल्डर की लापरवाही और सेफ्टी स्टैंडर्ड को नज़रअंदाज़ करने की वजह से इंजीनियर की जान चली गई। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया, जिसके बाद रविवार को उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।

Noida Engineer Case: इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार
खबर विस्तार : -

Noida Engineer Yuvraj Death Case: नोएडा में एक युवा इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में यूपी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। नॉलेज पार्क पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और खुफिया जानकारी के आधार पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-150 से हुई। 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अभय कुमार, विक्रमलाल का बेटा है, जो 'बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड' का डायरेक्टर है और दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज का रहने वाला है। आरोपी पर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में गंभीर लापरवाही का आरोप है, जिसके कारण युवराज नाम के एक युवक की मौत हो गई थी।

Noida Engineer Case: दुखद हादसे में गई युवराज की जान

दरअसल, 16-17 जनवरी 2026 की रात करीब 12 बजे के आस-पास को सेक्टर-150 इलाके में एक दुखद हादसा हुआ था। इस हादसे में राजकुमार के बेटे युवराज (27 साल) की मौत निर्माणाधीन बिल्डिंग और प्लॉट में बिल्डर की लापरवाही के कारण हुई। कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और प्लॉट में पानी भरा हुआ था। युवराज की कार इस पानी में फंस गई और डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठे। घटना के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कंस्ट्रक्शन के काम में नियमों की अनदेखी की गई थी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Noida Engineer Yuvraj Death Case: अभय कुमार पर लगे ये आरोप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी अभय कुमार घटना के बाद से ही फरार था और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। लगातार कोशिशों और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। 

आरोप है कि प्रोजेक्ट में बिल्डर की लापरवाही और सेफ्टी स्टैंडर्ड को नजरअंदाज करने की वजह से इंजीनियर की जान चली गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और रविवार को उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है। अर्थम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल के बेसमेंट में पानी भर गया था। शनिवार देर रात युवराज की कार एक दीवार तोड़कर पानी से भरे बेसमेंट में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

अन्य प्रमुख खबरें