New Aadhaar App : भारत में डिजिटल पहचान को और अधिक सुरक्षित व आसान बनाने की दिशा में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने 'New Aadhaar App' को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस नए आधार ऐप का फुल वर्जन एक विशेष इवेंट के दौरान अनवील किया गया, जहां UIDAI अधिकारियों ने इसके नए और एडवांस फीचर्स की जानकारी दी। यह ऐप खास तौर पर आधार होल्डर्स को 'अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण' देने के लिए डिजाइन किया गया है।
न्यू आधार ऐप के जरिए अब यूजर्स को बार-बार फिजिकल आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप आधार से जुड़ी कई सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।
New Aadhaar App की सबसे बड़ी खासियत
आधार से जुड़ी कौन-कौन सी डिटेल्स छिपा सकेंगे यूजर्स?
UIDAI के अनुसार, New Aadhaar App में आधार होल्डर्स निम्न जानकारियों को कंट्रोल कर सकते हैं:
ऐप में यूजर्स को 'चेक और अनचेक बॉक्स' मिलेंगे। जिन जानकारियों को शेयर नहीं करना चाहते, उन्हें एक क्लिक में हाइड किया जा सकता है।
New Aadhaar App में 'ऑफलाइन वेरिफिकेशन' की सुविधा भी जोड़ी गई है। यहां “ऑफलाइन” का मतलब बिना इंटरनेट नहीं, बल्कि 'सेंट्रल डेटाबेस से जुड़े बिना वेरिफिकेशन' से है।
UIDAI के मुताबिक, इस प्रक्रिया में यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
जब यूजर New Aadhaar App को ओपन करता है, तो स्क्रीन पर सिर्फ एक 'QR Code' दिखाई देगा, आधार नंबर पूरी तरह हाइड रहेगा। QR Code पर क्लिक करने के बाद ही आधार की डिटेल्स ओपन होंगी, वो भी यूजर की अनुमति से। New Aadhaar App को Android, iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है। जिन यूजर्स के फोन में पहले से आधार ऐप मौजूद है, उन्हें 'लेटेस्ट वर्जन में अपडेट' करना होगा।
UIDAI का यह कदम डिजिटल इंडिया को और मजबूत बनाएगा। इससे:
अन्य प्रमुख खबरें
सरकार केंद्रीय बजट 2026-27 में पूंजीगत व्यय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है : एसबीआई रिपोर्ट
आसमान में ही खत्म हो गया सितारों का सफर: जब प्लेन क्रैश बना इन मशहूर हस्तियों के लिए काल
Ajit Pawar Death : देशभर में शोक, राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी समेत नेताओं ने जताया दुख
UGC Bill Row : दिल्ली से लखनऊ तक यूजीसी के नए नियमों का विरोध तेज, सड़कों पर उतरा सवर्ण समाज
Budget 2026: बजट से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, किरेन रिजिजू ने विपक्ष से की सहयोगी की अपील