आ गया New Aadhaar App : अब मोबाइल नंबर से लेकर पता बदलने तक मिलेगी पूरी डिजिटल सुविधा

खबर सार :-
New Aadhaar App भारत में लॉन्च हो गया है। अब यूजर्स फोटो, मोबाइल नंबर, पता और अन्य डिटेल्स को हाइड कर सकते हैं। जानिए नए आधार ऐप के फीचर्स, ऑफलाइन वेरिफिकेशन और फायदे।

आ गया New Aadhaar App : अब मोबाइल नंबर से लेकर पता बदलने तक मिलेगी पूरी डिजिटल सुविधा
खबर विस्तार : -

New Aadhaar App :  भारत में डिजिटल पहचान को और अधिक सुरक्षित व आसान बनाने की दिशा में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने 'New Aadhaar App' को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस नए आधार ऐप का फुल वर्जन एक विशेष इवेंट के दौरान अनवील किया गया, जहां UIDAI अधिकारियों ने इसके नए और एडवांस फीचर्स की जानकारी दी। यह ऐप खास तौर पर आधार होल्डर्स को 'अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण' देने के लिए डिजाइन किया गया है।

New Aadhaar App क्या है और क्यों है खास?

न्यू आधार ऐप के जरिए अब यूजर्स को बार-बार फिजिकल आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप आधार से जुड़ी कई सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।

New Aadhaar App की सबसे बड़ी खासियत

  • यूजर्स अपनी जानकारी 'हाइड या शो' कर सकते हैं
  • केवल जरूरत के मुताबिक ही डेटा शेयर होगा
  • आधार नंबर पूरी तरह सुरक्षित रहेगा

आधार से जुड़ी कौन-कौन सी डिटेल्स छिपा सकेंगे यूजर्स?

UIDAI के अनुसार, New Aadhaar App में आधार होल्डर्स निम्न जानकारियों को कंट्रोल कर सकते हैं:

  • फोटो
  • नाम
  • जन्मतिथि (Date of Birth)
  • जेंडर
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य पर्सनल डिटेल्स

कैसे काम करेगा डिटेल्स हाइड फीचर?

ऐप में यूजर्स को 'चेक और अनचेक बॉक्स' मिलेंगे। जिन जानकारियों को शेयर नहीं करना चाहते, उन्हें एक क्लिक में हाइड किया जा सकता है।

ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन फीचर क्या है?

New Aadhaar App में 'ऑफलाइन वेरिफिकेशन' की सुविधा भी जोड़ी गई है। यहां “ऑफलाइन” का मतलब बिना इंटरनेट नहीं, बल्कि 'सेंट्रल डेटाबेस से जुड़े बिना वेरिफिकेशन' से है।

इससे क्या फायदे होंगे?

  • सिक्योरिटी गार्ड विजिटर की पहचान कर सकेंगे
  • ऑफिस, इवेंट और संस्थानों में आसान वेरिफिकेशन
  • अटेंडेंस सिस्टम में आधार का इस्तेमाल संभव

UIDAI के मुताबिक, इस प्रक्रिया में यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

ऐप खोलते ही क्या दिखेगा?

जब यूजर New Aadhaar App को ओपन करता है, तो स्क्रीन पर सिर्फ एक 'QR Code' दिखाई देगा, आधार नंबर पूरी तरह हाइड रहेगा। QR Code पर क्लिक करने के बाद ही आधार की डिटेल्स ओपन होंगी, वो भी यूजर की अनुमति से। New Aadhaar App को Android, iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है। जिन यूजर्स के फोन में पहले से आधार ऐप मौजूद है, उन्हें 'लेटेस्ट वर्जन में अपडेट' करना होगा।

New Aadhaar App से क्या बदलेगा?

UIDAI का यह कदम डिजिटल इंडिया को और मजबूत बनाएगा। इससे:

  • फर्जी पहचान पर लगाम लगेगी
  • डेटा प्राइवेसी बेहतर होगी
  • आधार का इस्तेमाल ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित होगा।

अन्य प्रमुख खबरें