कोलकाताः दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की तथ्य-खोजी रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल पुलिस की गंभीर लापरवाही और सुरक्षा में बड़ी चूक का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस घटना के कई दिनों बाद तक घटनास्थल की घेराबंदी और सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही, जिससे सबूतों के नष्ट होने या उनके साथ छेड़छाड़ की संभावना बढ़ गई। इसके अलावा, घटनास्थल पर उचित फोरेंसिक जाँच प्रक्रियाएँ पूरी तरह से अनुपस्थित थीं। आयोग ने इसे स्थानीय जाँच अधिकारियों की घोर लापरवाही बताया।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पीड़िता जिस रास्ते से अस्पताल से लौट रही थी, वह घना और अंधेरा इलाका था जहाँ न तो स्ट्रीट लाइटें थीं और न ही निगरानी कैमरे। आयोग ने इसे राज्य सरकार, नगर निगम प्रशासन और कानून-व्यवस्था एजेंसियों की गंभीर प्रशासनिक विफलता बताया।
आयोग ने कहा कि इतने बड़े चिकित्सा संस्थान, जहाँ हज़ारों छात्राएँ और स्वास्थ्य कार्यकर्ता काम करते हैं, के आसपास बुनियादी सुरक्षा ढाँचे का भी अभाव बेहद चिंताजनक है। आयोग को इस इलाके में नियमित पुलिस गश्त का भी कोई सबूत नहीं मिला, जबकि यह इलाका असामाजिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आरजी कर घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई रात्रि साथी परियोजना, क्षेत्र में निष्क्रिय पाई गई और रात में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही। आयोग ने कहा कि वह जाँच की प्रगति, पीड़िता को प्रदान की गई चिकित्सा देखभाल और उसके शैक्षिक पुनर्वास की प्रक्रिया पर तब तक नज़र रखेगा जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता।
गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते ओडिशा की एक द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास एक जंगली इलाके में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल हिरासत में हैं। पीड़िता के पुरुष मित्र को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती