हिडमा की मौत से घबराए माओवादियों ने तीन राज्यों के सीएम को लिखा पत्र, सरेंडर के लिए मांगा समय

खबर सार :-
माओवादी संगठन ने एक लेटर जारी कर 15 फरवरी 2026 तक सीज़फ़ायर की अपील की है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ स्पेशल ज़ोनल कमेटियों ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की है। माओवादी संगठन ने ऑपरेशन रोकने का भी अनुरोध किया है।

हिडमा की मौत से घबराए माओवादियों ने तीन राज्यों के सीएम को लिखा पत्र, सरेंडर के लिए मांगा समय
खबर विस्तार : -

हैदराबादः खूंखार नक्सली हिडमा के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई है। सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सली डरे हुए हैं। उन्होंने अब तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 15 फरवरी तक ऑपरेशन रोकने की अपील की है। इस दौरान नक्सली भी डटे रहेंगे। सीजफायर के दौरान कोई फायरिंग नहीं होगी।

सर्च ऑपरेशन बंद करने का अनुरोध

 माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को एक लेटर लिखा है, जिसमें उनसे सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद हथियार सरेंडर करने की तारीख बताने की अपील की है। खम्मम जिले समेत राज्य के कई इलाकों में इस बारे में पोस्टर चिपके देखे गए हैं। इस लेटर का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटी ने अपने  आधिकारिक प्रवक्ता अनंत के नाम एक ओपन लेटर जारी किया। लेटर में उन्होंने लिखा, "हम अपनी पार्टी की सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर कॉमरेड सोनू दादा के हाल के फैसले का सपोर्ट करते हैं, जिसमें देश और दुनिया में बदलते हालात को देखते हुए उन्होंने अपने हथियार सरेंडर करने और कुछ समय के लिए हथियारबंद लड़ाई रोकने का फैसला किया है। सेंट्रल कमेटी मेंबर सतीश दादा और चंद्रन्ना ने भी इस फैसले का सपोर्ट किया।"

15 फरवरी तक का मांग समय

माओवादियों ने अपने लेटर में लिखा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटियां भी अपने हथियार सरेंडर करना चाहती हैं, लेकिन वे तीनों राज्य सरकारों से 15 फरवरी तक का समय देने का अनुरोध करते हैं। क्योंकि हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक सेंट्रलिज़्म के सिद्धांतों के लिए कमिटेड है, इसलिए हमें मिलकर कोई फ़ैसला लेने में कुछ समय लगेगा। हमें अपने साथियों से सलाह करने और उन्हें यह जानकारी व्यवस्थित तरीके से देने के लिए समय चाहिए। उसके बाद, वे अपने हथियार सरेंडर करने की तारीख अनाउंस करेंगे। इस रिक्वेस्ट का कोई और मकसद नहीं है। हम यह समय इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि हमारे पास जल्दी बातचीत करने का कोई और आसान तरीका नहीं है।

चिट्ठी में माओवादियों ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मांग की कि सिक्योरिटी फोर्स अपने ऑपरेशन रोक दें। "हम, पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी, कोई एक्शन नहीं लेंगे। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम अपनी सभी गतिविधि बंद कर देंगे।"

अन्य प्रमुख खबरें