हैदराबादः खूंखार नक्सली हिडमा के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई है। सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सली डरे हुए हैं। उन्होंने अब तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 15 फरवरी तक ऑपरेशन रोकने की अपील की है। इस दौरान नक्सली भी डटे रहेंगे। सीजफायर के दौरान कोई फायरिंग नहीं होगी।
माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को एक लेटर लिखा है, जिसमें उनसे सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद हथियार सरेंडर करने की तारीख बताने की अपील की है। खम्मम जिले समेत राज्य के कई इलाकों में इस बारे में पोस्टर चिपके देखे गए हैं। इस लेटर का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटी ने अपने आधिकारिक प्रवक्ता अनंत के नाम एक ओपन लेटर जारी किया। लेटर में उन्होंने लिखा, "हम अपनी पार्टी की सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर कॉमरेड सोनू दादा के हाल के फैसले का सपोर्ट करते हैं, जिसमें देश और दुनिया में बदलते हालात को देखते हुए उन्होंने अपने हथियार सरेंडर करने और कुछ समय के लिए हथियारबंद लड़ाई रोकने का फैसला किया है। सेंट्रल कमेटी मेंबर सतीश दादा और चंद्रन्ना ने भी इस फैसले का सपोर्ट किया।"
माओवादियों ने अपने लेटर में लिखा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटियां भी अपने हथियार सरेंडर करना चाहती हैं, लेकिन वे तीनों राज्य सरकारों से 15 फरवरी तक का समय देने का अनुरोध करते हैं। क्योंकि हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक सेंट्रलिज़्म के सिद्धांतों के लिए कमिटेड है, इसलिए हमें मिलकर कोई फ़ैसला लेने में कुछ समय लगेगा। हमें अपने साथियों से सलाह करने और उन्हें यह जानकारी व्यवस्थित तरीके से देने के लिए समय चाहिए। उसके बाद, वे अपने हथियार सरेंडर करने की तारीख अनाउंस करेंगे। इस रिक्वेस्ट का कोई और मकसद नहीं है। हम यह समय इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि हमारे पास जल्दी बातचीत करने का कोई और आसान तरीका नहीं है।
चिट्ठी में माओवादियों ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मांग की कि सिक्योरिटी फोर्स अपने ऑपरेशन रोक दें। "हम, पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी, कोई एक्शन नहीं लेंगे। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम अपनी सभी गतिविधि बंद कर देंगे।"
अन्य प्रमुख खबरें
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
आम बजट 2026-27: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आर्थिक रोडमैप, 28 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें
वोटर लिस्ट विवाद में सोनिया गांधी को राहत नहीं, अदालत ने सुनवाई टाली
CM Yogi Meet PM Modi: पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी में जल्द हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार
UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर