हैदराबादः खूंखार नक्सली हिडमा के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई है। सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सली डरे हुए हैं। उन्होंने अब तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 15 फरवरी तक ऑपरेशन रोकने की अपील की है। इस दौरान नक्सली भी डटे रहेंगे। सीजफायर के दौरान कोई फायरिंग नहीं होगी।
माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को एक लेटर लिखा है, जिसमें उनसे सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद हथियार सरेंडर करने की तारीख बताने की अपील की है। खम्मम जिले समेत राज्य के कई इलाकों में इस बारे में पोस्टर चिपके देखे गए हैं। इस लेटर का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटी ने अपने आधिकारिक प्रवक्ता अनंत के नाम एक ओपन लेटर जारी किया। लेटर में उन्होंने लिखा, "हम अपनी पार्टी की सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर कॉमरेड सोनू दादा के हाल के फैसले का सपोर्ट करते हैं, जिसमें देश और दुनिया में बदलते हालात को देखते हुए उन्होंने अपने हथियार सरेंडर करने और कुछ समय के लिए हथियारबंद लड़ाई रोकने का फैसला किया है। सेंट्रल कमेटी मेंबर सतीश दादा और चंद्रन्ना ने भी इस फैसले का सपोर्ट किया।"
माओवादियों ने अपने लेटर में लिखा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटियां भी अपने हथियार सरेंडर करना चाहती हैं, लेकिन वे तीनों राज्य सरकारों से 15 फरवरी तक का समय देने का अनुरोध करते हैं। क्योंकि हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक सेंट्रलिज़्म के सिद्धांतों के लिए कमिटेड है, इसलिए हमें मिलकर कोई फ़ैसला लेने में कुछ समय लगेगा। हमें अपने साथियों से सलाह करने और उन्हें यह जानकारी व्यवस्थित तरीके से देने के लिए समय चाहिए। उसके बाद, वे अपने हथियार सरेंडर करने की तारीख अनाउंस करेंगे। इस रिक्वेस्ट का कोई और मकसद नहीं है। हम यह समय इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि हमारे पास जल्दी बातचीत करने का कोई और आसान तरीका नहीं है।
चिट्ठी में माओवादियों ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मांग की कि सिक्योरिटी फोर्स अपने ऑपरेशन रोक दें। "हम, पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी, कोई एक्शन नहीं लेंगे। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम अपनी सभी गतिविधि बंद कर देंगे।"
अन्य प्रमुख खबरें
Namansh Syal Tejas Crash : तेजस लड़ाकू विमान का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एनसीडब्ल्यू ने महिला सुरक्षा के लिए जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, 14490 पर हर पल मिलेगी मदद
श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ही विश्व में शांति की स्थापना संभव: मोहन भागवत
नौसेना में शामिल हुआ साइलेंट हंटर-एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शेलो वॉटर क्राफ्ट ‘माहे’
अयोध्या : 25 नवंबर को राममंदिर में ध्वजारोहण की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी के आगमन से उत्साह
भारत को मिला नया मुख्य न्यायाधीश: Justice Surya Kant आज लेंगे 53वें CJI के रूप में शपथ
दिल्ली पुलिस ने एक घर से जब्त की 262 करोड़ की ड्रग, गिरोह में महिला भी शामिल
ISI की एक और खतरनाक साजिश नाकाम, बारूद के बाद अब विदेशी पिस्तौलों का जखीरा बरामद
G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल
फिक्की फ्लो की महिलाएं पहुंची अयोध्या, भगवान रामलला का किया दर्शन पूजन