कानपुर धमाका मामलाः अवैध पटाखा मार्केट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 6 हिरासत में; पुलिस पर भी कार्रवाई संभव

खबर सार :-
कानपुर के मेस्टन रोड पर स्कूटी धमाके के बाद मिश्री बाजार के अवैध पटाखा मार्केट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर छह अन्य को हिरासत में लिया है। स्थानीय पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। विस्फोट की वजह और साजिश की आशंका की जांच जारी है।

कानपुर धमाका मामलाः अवैध पटाखा मार्केट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 6 हिरासत में; पुलिस पर भी कार्रवाई संभव
खबर विस्तार : -

कानपुर : मेस्टन रोड पर स्कूटी में हुए धमाके को लेकर सनसनी फैल गई है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बुधवार की शाम करीब 7ः15 बजे हुए इस विस्फोट ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। विस्फोट के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस और प्रशासन ने मिश्री बाजार में संचालित अवैध पटाखा व्यापार की जड़ों तक पहुंचने के लिए अभियान तेज कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने अवैध पटाखा बाजार का संचालन कर रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा इस गैरकानूनी धंधे से जुड़े छह अन्य लोगों को भी पुलिस ने उठा लिया है। इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री कहां से लाई गई और उसमें किसका हाथ था।

गौर करने वाली बात यह है कि यह अवैध पटाखा बाजार उस थाना क्षेत्र में चल रहा था, जिसकी दूरी घटनास्थल से महज 500 मीटर है। ऐसे में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। उच्चाधिकारियों ने संबंधित थाने के कई पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि धमाके में घायल हुए छह लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। स्कूटी मालिक की पहचान कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा।

गौरतलब है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उसकी आवाज डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा। एक खिलौनों की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल, पूरे मिश्री बाजार इलाके में पुलिस की छापेमारी चल रही है और अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
 

अन्य प्रमुख खबरें