कानपुर : मेस्टन रोड पर स्कूटी में हुए धमाके को लेकर सनसनी फैल गई है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बुधवार की शाम करीब 7ः15 बजे हुए इस विस्फोट ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। विस्फोट के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस और प्रशासन ने मिश्री बाजार में संचालित अवैध पटाखा व्यापार की जड़ों तक पहुंचने के लिए अभियान तेज कर दिया।
जांच के दौरान पुलिस ने अवैध पटाखा बाजार का संचालन कर रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा इस गैरकानूनी धंधे से जुड़े छह अन्य लोगों को भी पुलिस ने उठा लिया है। इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री कहां से लाई गई और उसमें किसका हाथ था।
गौर करने वाली बात यह है कि यह अवैध पटाखा बाजार उस थाना क्षेत्र में चल रहा था, जिसकी दूरी घटनास्थल से महज 500 मीटर है। ऐसे में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। उच्चाधिकारियों ने संबंधित थाने के कई पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि धमाके में घायल हुए छह लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। स्कूटी मालिक की पहचान कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा।
गौरतलब है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उसकी आवाज डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा। एक खिलौनों की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल, पूरे मिश्री बाजार इलाके में पुलिस की छापेमारी चल रही है और अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Did You Know : मथुरा के सुरीर में सुहागिनें नहीं रखतीं करवाचौथ का व्रत
डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना, एयरलाइन आदेश को देगी चुनौती
जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई महिला ब्रिगेड, मसूद अजहर की बहन सादिया को मिली कमान
बब्बर खालसा के आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी, RDX बरामद
भारत-ब्रिटेन साझेदारी बनी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक विकास की आधारशिला: पीएम मोदी
125 गीगावाट सौर क्षमता के साथ भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक
Indian Air Force Day 2025: भारत ने आसमान में दिखाई ताकत, पाकिस्तान के उड़े तोते !
AIM-120 AMRAAM का बाप है ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, तूफानी रफ्तार के साथ रेंज भी है तीन गुना
विश्व बैंक का सबसे बड़ा कर्जदार बना भारतः 3.28 लाख करोड़ का बकाया, 10 देशों की सूची में पहला स्थान
Himachal Landslide: हिमाचल में भूस्खलन से हुई मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
Himachal Landslide: हिमाचल में बड़ा हादसा, बिलासपुर में बस पर गिरा भूस्खलन का मलबा, अब तक 18 की मौत