Kabir Jayanti - 11 June 2025: प्राचीन काल से ही वाराणसी को मोक्षदायिनी नगर के रूप में पहचान मिली। वहीं दूसरी ओर मगहर के बारे में किवदंती थी कि यह अपवित्र जगह है और यहां मरने से व्यक्ति अगले जन्म में या तो गधा बनता है या फिर नरक में जाता है। सोलहवीं सदी में एक महान संत ने जन्म लिया। कबीरदास वाराणसी में अपने जन्म से ही वाराणसी में रहे और जीवन जीया। जब मृत्यु के निकट पहुंचे तो संत कबीरदास ने शरीर छोड़ने के लिए मगहर को चुना। अब से पांच सौ साल पहले वर्ष 1518 में यहीं उनकी मृत्यु हुई।
कबीर अपनी मर्जी से मगहर सिर्फ प्राण त्यागने आए थे। वह उस किंवदंती या अंधविश्वास को मिटाना चाहते थे कि काशी में मोक्ष मिलता है और मगहर में नरक। मगहर में अब कबीर की समाधि और उनकी मज़ार दोनों स्थित हैं। मगहर के निवासियों का कहना है कि मगहर को चाहे जिस वजह से जाना जाता रहा हो लेकिन कबीर साहब ने उसे पवित्र नगर बना दिया। आज दुनिया भर में इसे लोग जानते हैं और यहां आते हैं।
मगहर न सिर्फ कबीरपंथियों की आस्था का केंद्र है, बल्कि हिन्दू-मुस्लिम एकता का जीता-जागता उदाहरण भी है। यहां समाधि के पास मस्जिद और मंदिर एक साथ मौजूद हैं। क़रीब ही एक गुरुद्वारा भी है। यही वजह है कि यहां हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मगहर अब अपवित्र नहीं माना जाता, बल्कि इसे कबीर की धरती के रूप में पहचाना जाता है। कबीर अपने अंतिम समय में जहां ठहरे थे, उस क्षेत्र में आज भी उनकी विचारधारा की गूंज महसूस की जा सकती है। आमी नदी के किनारे जहां शवदाह किया जाता है, उसी के दाहिने तट पर एक कब्रिस्तान स्थित है, जो आज भी वहीं मौजूद है।
हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के तौर पर याद किए जाने वाले संत कवि कबीर धार्मिक सामंजस्य और भाई-चारे की जो विरासत छोड़कर गए हैं, उसे इस परिसर में जीवंत रूप में दिखाई देता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये सब बहुत आसानी से हो गया हो। कबीर दास की मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर पर अधिकार को लेकर हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच हुए संघर्ष की कथाएं भी प्रचलित हैं। जानकारों के मुताबिक, उसी का नतीजा है कि हिन्दुओं ने उनकी समाधि बनाई और मुसलमानों ने क़ब्र। लेकिन अब उनके अनुयायी इन दोनों ही जगहों पर अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए आते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक