श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान और गिर गया, श्रीनगर में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही और तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर शहर में तापमान माइनस 6 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे घाटी में रात के बहुत कम तापमान के कारण पानी के नल, सड़कों पर जमा पानी और छोटी झीलें जम गईं।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर भी कम हो गया है, क्योंकि गुरुवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक आमतौर पर ठंडा और सूखा मौसम रहने का अनुमान लगाया है, इस दौरान बारिश/बर्फबारी की संभावना बहुत कम है।
लगातार सूखे मौसम ने पूरे जम्मू-कश्मीर में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि सभी जल स्रोत जिन पर कृषि, बागवानी और पीने के पानी की जरूरतें निर्भर करती हैं, वे 'चिल्लई कलां' कहे जाने वाले 40 दिनों की कड़ी सर्दी के दौरान भारी बर्फबारी पर निर्भर करते हैं।
40 दिनों की यह अवधि आधी बीत चुकी है और घाटी के मैदानी इलाकों में अभी तक इस मौसम की पहली बर्फबारी नहीं हुई है। चिल्लई कलां 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा। फरवरी और मार्च में होने वाली बर्फबारी का ज्यादा असर नहीं होता क्योंकि यह जल्दी पिघल जाती है और पहाड़ों में बारहमासी पानी के जलाशयों को भरने में मदद नहीं करती।
गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान माइनस 7.2 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में माइनस 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू शहर में रात का सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, कटरा शहर में 3.5, बटोटे में 1, बनिहाल में माइनस 0.9 और भद्रवाह में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
पल्मोनोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट के अस्पतालों और क्लीनिकों में मरीज़ों की भारी भीड़ देखी जा रही है क्योंकि ठंडे, सूखे मौसम के कारण सीने और दिल से जुड़ी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। डॉक्टरों ने सीने और दिल से जुड़ी बीमारियों का इतिहास रखने वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ज्यादा ठंड की लहर की स्थिति में अपने घरों से बाहर न निकलें।
अन्य प्रमुख खबरें
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
आम बजट 2026-27: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आर्थिक रोडमैप, 28 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें