IICDEM 2026: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) बुधवार से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) 2026 की मेजबानी करने जा रहा है। यह सम्मेलन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईसीडीईएम) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो 23 जनवरी तक चलेगा।
चुनाव आयोग के अनुसार, आईआईसीडीईएम 2026 लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के 70 से अधिक देशों से करीब 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, भारत में स्थित विदेशी मिशनों और चुनावी क्षेत्र से जुड़े अकादमिक व प्रैक्टिसिंग विशेषज्ञों की भी भागीदारी होगी।
सम्मेलन के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का औपचारिक स्वागत, उद्घाटन सत्र और पूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, “इंडिया डिसाइड्स” नामक डॉक्यूमेंट्री सीरीज की स्क्रीनिंग भी होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 के आयोजन और प्रबंधन की विस्तृत झलक दिखाई जाएगी। यह डॉक्यूसीरीज़ दुनिया के सबसे बड़े चुनाव की जटिलताओं और व्यवस्थागत क्षमताओं को दर्शाती है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के सामान्य और पूर्ण सत्र शामिल होंगे। इनमें ईएमबी नेताओं का पूर्ण सत्र, कार्यकारी समूहों की बैठकें और वैश्विक चुनावी चुनौतियों पर केंद्रित विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में मॉडल अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों, चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा होगी।
सम्मेलन के दौरान कुल 36 थीमेटिक ग्रुप विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। इन समूहों का नेतृत्व राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) करेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अकादमिक विशेषज्ञों का सहयोग मिलेगा। इस आयोजन में देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और आईआईएमसी—की सक्रिय भागीदारी होगी।
सम्मेलन के दौरान चुनाव आयोग ईसीनेट (ECINET) को औपचारिक रूप से लॉन्च करेगा। यह चुनाव से संबंधित सभी जानकारियों और सेवाओं के लिए आयोग का वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। इसके साथ एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत में चुनाव कराने की विशालता, जटिलता और मतदाता सूची तैयार करने तथा चुनाव संचालन से जुड़ी हालिया पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
बजट 2026 से रियल एस्टेट सेक्टर और आधी आबादी को क्या हैं उम्मीदें? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Atal Pension Yojana: बजट से पहले 'अटल पेंशन योजना' को लेकर बड़ा ऐलान, 2031 तक जारी रहेगी आर्थिक मदद
Noida Engineer Case: इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार
जीडीपी से आगे की सोच: भारत ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ‘रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स’
बजट 2026: सुधारों और राजकोषीय अनुशासन पर सरकार की बड़ी तैयारी
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली