Babri Masjid Murshidabad: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता और MLA हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर अड़े हैं। उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल पर पहुंच रहे है। जिसको देखते हुए बेलडांगा और आस-पास के इलाके हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा पहुंच गए हैं।
हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने तैयारियों के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "सब कुछ एकदम सही है। 12 बजे तक इंतजार करें, और 12 बजे कुरान की तिलावत शुरू होगी। उसके बाद नींव रखने का कार्यक्रम होगा। मुझे प्रशासन से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। मुर्शिदाबाद पुलिस और राज्य पुलिस सभी मेरा सहयोग कर रहे हैं। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं। यहां पहले से ही लोगों की भीड़ मौजूद है।" इसके अलावा, मालदा समेत कई जिलों से कंस्ट्रक्शन मटीरियल लेकर ट्रैक्टर बाबरी मस्जिद बनाने के लिए मुर्शिदाबाद के बेलडांगा पहुंच रहे हैं। बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से कुछ मुस्लिम आदमी सिर पर ईंटें लेकर मुर्शिदाबाद पहुंचे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, "हमारी मस्जिद बनेगी।"
दरअसल कोलकाता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद बनाने पर रोक लगाने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि समारोह के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। वहीं हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आस-पास के इलाकों 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए हैं। इसमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की कई टीमों तैनात है।
बता दें कि टीएम से निष्कासित हुमायूं कबीर ने घोषणा की थी कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे, जो अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने के 33 साल पूरे होने पर है। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 4 दिसंबर को हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। तृणमूल कांग्रेस लीडरशिप ने कबीर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों और लीडरशिप को शर्मिंदा करने वाले पब्लिक कमेंट्स के लिए कई बार चेतावनी दी थी। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्टी ने उनके हाल के कामों की वजह से यह फैसला लिया है। टीएमसी से सस्पेंड होने के बाद, हुमायूं कबीर ने भी अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया।
मुर्शिदाबाद में बाबरी के नाम पर बनी मस्जिद की नींव रखने के कार्यक्रम में BJP नेता दिलीप घोष ने कहा, "आज शौर्य दिवस है, संहति दिवस नहीं। आज के दिन बाबरी ढांचा हटाया गया था, विदेशी हमलावरों के निशान मिटा दिए गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद वहां एक भव्य राम मंदिर बनाया गया। लोग उन लोगों को पहचानने लगे हैं जो पॉलिटिकल फायदे के लिए मुसलमानों को गुमराह करते हैं। TMC और हुमायूं कबीर के बीच तालमेल है। यह मुस्लिम वोट बैंक को खींचने की पॉलिटिक्स है।"
अन्य प्रमुख खबरें
जीडीपी से आगे की सोच: भारत ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ‘रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स’
बजट 2026: सुधारों और राजकोषीय अनुशासन पर सरकार की बड़ी तैयारी
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग