इथोपिया की तरह भारत में भी है एक्टिव ज्वालामुखी, सरकार ऐसे करती है निगरानी

खबर सार :-
अफ्रीकी देश इथियोपिया में 10,000 साल बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट का असर दुनिया भर में महसूस किया गया है। विस्फोट के बाद, ज्वालामुखी से 10-15 किलोमीटर ऊपर उठता धुएं और राख का गुबार, करीब 5,000 किलोमीटर दूर भारत के आसमान तक पहुंच गया और अब चीन की ओर बढ़ रहा है। यह पहली बार है जब हैले गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से निकली राख भारत पहुंची है।

इथोपिया की तरह भारत में भी है एक्टिव ज्वालामुखी, सरकार ऐसे करती है निगरानी
खबर विस्तार : -

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकली राख ने भारत के कई शहरों पर असर डाला है। राख सोमवार रात करीब 11 बजे दिल्ली-NCR तक पहुंच गई। मौसम विभाग इस घटना पर करीब से नज़र रखे हुए है। यह पूरी घटना रविवार (23 नवंबर) को लंबे समय से शांत ज्वालामुखी के फटने के बाद हुई। 10,000 साल में यह पहली बार है जब ज्वालामुखी फटा है। इससे राख और सल्फर डाइऑक्साइड का एक मोटा गुबार आसमान में ऊपर उठ गया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि भारत उन देशों में से है जहां बहुत कम ज्वालामुखी हैं। हालांकि, हमारे देश में भी एक एक्टिव ज्वालामुखी है, जिसकी निगरानी भारतीय नौसेना करती है।

भारत का एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी

भारत में बहुत कम ज्वालामुखी हैं, जिनमें से एक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में है। आप में से कई लोगों को शायद अभी तक इसके बारे में पता न हो। आज हम आपको देश के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी के बारे में बताने जा रहे हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बैरन द्वीप भारत के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी का घर है, जो लगातार फटता रहता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही ये विस्फोट छोटे थे, लेकिन ये धरती के अंदर किसी एक्टिविटी का संकेत हो सकते हैं।

समुद्र के बीच में खड़ा आग का पहाड़

बैरन आइलैंड अंडमान आइलैंड के उत्तर-पूर्व में मौजूद एक छोटा सा आइलैंड है, जो लगभग 3.5 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। यहां कोई परमानेंट इंसानी बस्तियां नहीं हैं, क्योंकि आइलैंड का ज़्यादातर हिस्सा ज्वालामुखी की चट्टानों और सख्त लावा से बना है। आइलैंड के बीच में मौजूद यह ज्वालामुखी लगभग 354 मीटर ऊंचा है, और समुद्र तल से लेकर चोटी तक इसकी पूरी बनावट आग जैसी चट्टानों से बनी है। बैरन आइलैंड ज्वालामुखी लगभग दो सदियों तक शांत रहा।

200 साल बाद ज्वालामुखी हुई एक्टिव

इसमें 1991 में एक बड़ा विस्फोट हुआ था और तब से यह रुक-रुक कर एक्टिव है। 13 और 20 सितंबर को हुई सबसे नई एक्टिविटी से पता चलता है कि यह अभी भी एक्टिव है। बताया गया है कि 20 सितंबर को हुए धमाके से दो दिन पहले, 4.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिसका सेंटर इंडियन और म्यांमार प्लेट्स की बाउंड्री के पास था। जियोलॉजिस्ट का मानना ​​है कि ये धमाके सतह के नीचे मैग्मा चैंबर में बढ़े हुए प्रेशर का नतीजा हैं।

अन्य प्रमुख खबरें