इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकली राख ने भारत के कई शहरों पर असर डाला है। राख सोमवार रात करीब 11 बजे दिल्ली-NCR तक पहुंच गई। मौसम विभाग इस घटना पर करीब से नज़र रखे हुए है। यह पूरी घटना रविवार (23 नवंबर) को लंबे समय से शांत ज्वालामुखी के फटने के बाद हुई। 10,000 साल में यह पहली बार है जब ज्वालामुखी फटा है। इससे राख और सल्फर डाइऑक्साइड का एक मोटा गुबार आसमान में ऊपर उठ गया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि भारत उन देशों में से है जहां बहुत कम ज्वालामुखी हैं। हालांकि, हमारे देश में भी एक एक्टिव ज्वालामुखी है, जिसकी निगरानी भारतीय नौसेना करती है।
भारत में बहुत कम ज्वालामुखी हैं, जिनमें से एक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में है। आप में से कई लोगों को शायद अभी तक इसके बारे में पता न हो। आज हम आपको देश के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी के बारे में बताने जा रहे हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बैरन द्वीप भारत के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी का घर है, जो लगातार फटता रहता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही ये विस्फोट छोटे थे, लेकिन ये धरती के अंदर किसी एक्टिविटी का संकेत हो सकते हैं।
बैरन आइलैंड अंडमान आइलैंड के उत्तर-पूर्व में मौजूद एक छोटा सा आइलैंड है, जो लगभग 3.5 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। यहां कोई परमानेंट इंसानी बस्तियां नहीं हैं, क्योंकि आइलैंड का ज़्यादातर हिस्सा ज्वालामुखी की चट्टानों और सख्त लावा से बना है। आइलैंड के बीच में मौजूद यह ज्वालामुखी लगभग 354 मीटर ऊंचा है, और समुद्र तल से लेकर चोटी तक इसकी पूरी बनावट आग जैसी चट्टानों से बनी है। बैरन आइलैंड ज्वालामुखी लगभग दो सदियों तक शांत रहा।
इसमें 1991 में एक बड़ा विस्फोट हुआ था और तब से यह रुक-रुक कर एक्टिव है। 13 और 20 सितंबर को हुई सबसे नई एक्टिविटी से पता चलता है कि यह अभी भी एक्टिव है। बताया गया है कि 20 सितंबर को हुए धमाके से दो दिन पहले, 4.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिसका सेंटर इंडियन और म्यांमार प्लेट्स की बाउंड्री के पास था। जियोलॉजिस्ट का मानना है कि ये धमाके सतह के नीचे मैग्मा चैंबर में बढ़े हुए प्रेशर का नतीजा हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
आम बजट 2026-27: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आर्थिक रोडमैप, 28 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें