इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकली राख ने भारत के कई शहरों पर असर डाला है। राख सोमवार रात करीब 11 बजे दिल्ली-NCR तक पहुंच गई। मौसम विभाग इस घटना पर करीब से नज़र रखे हुए है। यह पूरी घटना रविवार (23 नवंबर) को लंबे समय से शांत ज्वालामुखी के फटने के बाद हुई। 10,000 साल में यह पहली बार है जब ज्वालामुखी फटा है। इससे राख और सल्फर डाइऑक्साइड का एक मोटा गुबार आसमान में ऊपर उठ गया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि भारत उन देशों में से है जहां बहुत कम ज्वालामुखी हैं। हालांकि, हमारे देश में भी एक एक्टिव ज्वालामुखी है, जिसकी निगरानी भारतीय नौसेना करती है।
भारत में बहुत कम ज्वालामुखी हैं, जिनमें से एक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में है। आप में से कई लोगों को शायद अभी तक इसके बारे में पता न हो। आज हम आपको देश के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी के बारे में बताने जा रहे हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बैरन द्वीप भारत के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी का घर है, जो लगातार फटता रहता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही ये विस्फोट छोटे थे, लेकिन ये धरती के अंदर किसी एक्टिविटी का संकेत हो सकते हैं।
बैरन आइलैंड अंडमान आइलैंड के उत्तर-पूर्व में मौजूद एक छोटा सा आइलैंड है, जो लगभग 3.5 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। यहां कोई परमानेंट इंसानी बस्तियां नहीं हैं, क्योंकि आइलैंड का ज़्यादातर हिस्सा ज्वालामुखी की चट्टानों और सख्त लावा से बना है। आइलैंड के बीच में मौजूद यह ज्वालामुखी लगभग 354 मीटर ऊंचा है, और समुद्र तल से लेकर चोटी तक इसकी पूरी बनावट आग जैसी चट्टानों से बनी है। बैरन आइलैंड ज्वालामुखी लगभग दो सदियों तक शांत रहा।
इसमें 1991 में एक बड़ा विस्फोट हुआ था और तब से यह रुक-रुक कर एक्टिव है। 13 और 20 सितंबर को हुई सबसे नई एक्टिविटी से पता चलता है कि यह अभी भी एक्टिव है। बताया गया है कि 20 सितंबर को हुए धमाके से दो दिन पहले, 4.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिसका सेंटर इंडियन और म्यांमार प्लेट्स की बाउंड्री के पास था। जियोलॉजिस्ट का मानना है कि ये धमाके सतह के नीचे मैग्मा चैंबर में बढ़े हुए प्रेशर का नतीजा हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ayodhya Dhwajarohan: सदियों का संकल्प आज हुआ सिद्ध...पूरी दुनिया हुई राममय- PM मोदी
Ram Mandir Dhwajarohan 2025: राम मंदिर पर मोदी-भागवत ने फहराई धर्मध्वजा
Namansh Syal Tejas Crash : तेजस लड़ाकू विमान का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हिडमा की मौत से घबराए माओवादियों ने तीन राज्यों के सीएम को लिखा पत्र, सरेंडर के लिए मांगा समय
एनसीडब्ल्यू ने महिला सुरक्षा के लिए जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, 14490 पर हर पल मिलेगी मदद
श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ही विश्व में शांति की स्थापना संभव: मोहन भागवत
नौसेना में शामिल हुआ साइलेंट हंटर-एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शेलो वॉटर क्राफ्ट ‘माहे’
अयोध्या : 25 नवंबर को राममंदिर में ध्वजारोहण की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी के आगमन से उत्साह