दुर्गापुरः दुर्गापुर मेडिकल छात्रा दुष्कर्म मामले में रोज़ाना नए खुलासे हो रहे हैं। ओडिशा की एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक पीड़िता के एक सहपाठी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सहपाठी के छात्रावास के कमरे की तलाशी के दौरान 11 अप्रयुक्त कंडोम बरामद किए गए। इसके अलावा, पुलिस ने पारागंज के जंगल से एक और अप्रयुक्त कंडोम बरामद किया, जहाँ कथित तौर पर यह घटना घटी थी। जाँचकर्ताओं का प्रारंभिक अनुमान है कि छात्र ने कंडोम का एक पूरा पैकेट खरीदा था, जिसमें से 11 उसके कमरे से और एक घटनास्थल पर मिला।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस कंडोम की बरामदगी को मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत माना जाएगा। इससे स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि छात्र ही छात्रा को जंगल में ले गया था। हालाँकि, पुलिस घटना की वास्तविक प्रकृति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जाँच के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है, जिससे कई संदेह दूर होने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार, 10 अक्टूबर की रात को एक द्वितीय वर्ष का छात्र और एक युवती कॉलेज परिसर से चले गए। वे लगभग पाँच महीने से प्रेम संबंध में थे। उसी रात, बिजरा गाँव के पाँच युवकों में से तीन ने उन्हें परंगंज के जंगल में प्रेम-प्रसंग में लिप्त देख लिया। बाद में दो और युवक वहाँ पहुँच गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पहले दोनों से पैसे माँगे। जब वे पैसे नहीं दे पाए, तो युवक पीड़िता को वहीं छोड़कर पैसे लेने चला गया। आगे क्या हुआ, यही जाँच का मुख्य विषय है। पीड़िता के बयान के अनुसार, केवल एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे यह सवाल उठता है कि गिरफ्तार किए गए पाँच लोगों में से वह कौन है?
पुलिस का दावा है कि इसकी पुष्टि फ़ोरेंसिक रिपोर्ट और डीएनए जाँच के बाद ही हो पाएगी। अब तक छह लोगों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और फ़ोरेंसिक साक्ष्यों की जाँच की जा रही है। घटना के बाद से दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक तनाव व्याप्त है। कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय निवासी और छात्र भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं और दोषियों को कड़ी सज़ा देने की माँग कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट