Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता एक बार फिर 'बेहद खराब' हो गई है। आतिशबाजी और मौसम संबंधी कारणों से दिल्ली के कई इलाकों में वायु AQI 400 के पार चला गया है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
दिवाली के दौरान सोमवार रात को बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़ने के बाद, मंगलवार सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 को पार कर गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दिवाली की रात पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खतरनाक स्तर पर था। रात करीब 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 596 तक पहुंच गया। वहीं, मंगलवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 को पार कर गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली की रात हुई भारी आतिशबाजी के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके अलावा, मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है, लेकिन दोपहर तक मौसम शुष्क हो जाएगा और हल्की धूप निकलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। स्थिर हवाएं, तापमान में गिरावट और स्थानीय प्रदूषण इसके मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
इसके तहत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को कड़ी निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। IMD ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएँगी। पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण का संकट और बढ़ रहा है, जिससे सर्दियों में धुंध की समस्या से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता और बढ़ गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
बजट 2026 से रियल एस्टेट सेक्टर और आधी आबादी को क्या हैं उम्मीदें? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Atal Pension Yojana: बजट से पहले 'अटल पेंशन योजना' को लेकर बड़ा ऐलान, 2031 तक जारी रहेगी आर्थिक मदद
Noida Engineer Case: इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार
जीडीपी से आगे की सोच: भारत ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ‘रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स’
बजट 2026: सुधारों और राजकोषीय अनुशासन पर सरकार की बड़ी तैयारी
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली