Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता एक बार फिर 'बेहद खराब' हो गई है। आतिशबाजी और मौसम संबंधी कारणों से दिल्ली के कई इलाकों में वायु AQI 400 के पार चला गया है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
दिवाली के दौरान सोमवार रात को बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़ने के बाद, मंगलवार सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 को पार कर गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दिवाली की रात पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खतरनाक स्तर पर था। रात करीब 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 596 तक पहुंच गया। वहीं, मंगलवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 को पार कर गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली की रात हुई भारी आतिशबाजी के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके अलावा, मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है, लेकिन दोपहर तक मौसम शुष्क हो जाएगा और हल्की धूप निकलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। स्थिर हवाएं, तापमान में गिरावट और स्थानीय प्रदूषण इसके मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
इसके तहत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को कड़ी निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। IMD ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएँगी। पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण का संकट और बढ़ रहा है, जिससे सर्दियों में धुंध की समस्या से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता और बढ़ गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi blast case : डॉ. उमर ही था पूरे नेटवर्क का सरगना, NIA का खुलासा
हुमायूं कबीर बोले- बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए 300 करोड़ का बजट तैयार
फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, 37 ट्रेनों में लगाए 116 अतिरिक्त कोच
IndiGo flights Cancelled: सामान्य नहीं हो रहे हालात, अब तक 2000 से ज्यादा फ्लाइट हो चुकी हैं कैंसिल
IndiGo Crisis: केंद्र सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, बनाए गए कंट्रोल रूम
नीतीश का बड़ा ऐलान, अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे रोजगार
IndiGo ने रद्द की अपनी सभी उड़ाने, यात्रियों से मांगी माफी, जानिए क्या है कारण
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन