Chandan Mishra Murder Case: पिस्टल लहराते हॉस्पिटल में घुसे 5 शूटर...गोली मारी और भाग गए, CCTV में कैद हुई वारदात

खबर सार :-
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों ने कमरा नंबर 209 में इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को अपराधियों ने महज 25 सेकंड में अंजाम दिया। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बेउर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था।

Chandan Mishra Murder Case: पिस्टल लहराते हॉस्पिटल में घुसे 5 शूटर...गोली मारी और भाग गए, CCTV में कैद हुई वारदात
खबर विस्तार : -

Chandan Mishra Murder Case: बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आए दिन हत्या, रेप, लूटपाट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच गुरुवार सुबह-सुबह राजधानी पटना  गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। यहां पारस अस्पताल (Paras Hospital ) में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खुलेआम पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में घुसे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए।

Chandan Mishra Murder Case: वार्ड में घुसे गोली मारी और फरार हो गए

दरअसल हत्या के एक मामले में जेल में बंद अपराधी चंदन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल (Paras Hospital ) में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान, विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि 5 हथियारबंद युवक पारस अस्पताल में घुसते हैं और चंदन मिश्रा के वार्ड कमरा नंबर 209 में जाकर उसे गोलियों से भून देते हैं। अपराधियों ने इस वारदात को सिर्फ़ 25 सेकंड में अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस दौरान उस कमरे के बाहर या आसपास कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था।

जानें Chandan Mishra कौन था 

बता दें कि मूल रूप से बक्सर निवासी चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था। वह कई हत्या के मामलों में आरोपी था। चंदन केसरी नामक युवक की हत्या के आरोप में बेउर जेल में बंद था। उसे इलाज के लिए अदालत से पैरोल मिली थी, जिसके तहत वह इन दिनों पारस अस्पताल में भर्ती था। गुरुवार सुबह पांच शूटर अस्पताल में घुसे और सीधे उस वार्ड में पहुंचे जहां चंदन का इलाज चल रहा था। कुछ ही सेकंड में उन्होंने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। 

छानबीन में जुटी पुलिस, अस्पताल में हथियार लेकर कैसे पहुंचे शूटर

उधर घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और मेडिकल स्टाफ सभी दहशत में आ गए। पुलिस ने चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं। साथ ही अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उसे गैंगवार के चलते गोली मारी गई या इस हमले की कोई और वजह है। हम इस घटना के बारे में पता लगा रहे हैं और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

गौरतलब है कि राजधानी के बेहद व्यस्त और सुरक्षित इलाके में हुई इस तरह की घटना ने प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में बिना जांच के पांच हथियारबंद बदमाश कैसे घुस आए? फ़िलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना में यहां के कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, इसलिए अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी कि अपराधी हथियार लेकर अस्पताल कैसे पहुंचे।

अन्य प्रमुख खबरें