Chandan Mishra Murder Case: बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आए दिन हत्या, रेप, लूटपाट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच गुरुवार सुबह-सुबह राजधानी पटना गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। यहां पारस अस्पताल (Paras Hospital ) में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खुलेआम पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में घुसे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
दरअसल हत्या के एक मामले में जेल में बंद अपराधी चंदन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल (Paras Hospital ) में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान, विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि 5 हथियारबंद युवक पारस अस्पताल में घुसते हैं और चंदन मिश्रा के वार्ड कमरा नंबर 209 में जाकर उसे गोलियों से भून देते हैं। अपराधियों ने इस वारदात को सिर्फ़ 25 सेकंड में अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस दौरान उस कमरे के बाहर या आसपास कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था।
बता दें कि मूल रूप से बक्सर निवासी चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था। वह कई हत्या के मामलों में आरोपी था। चंदन केसरी नामक युवक की हत्या के आरोप में बेउर जेल में बंद था। उसे इलाज के लिए अदालत से पैरोल मिली थी, जिसके तहत वह इन दिनों पारस अस्पताल में भर्ती था। गुरुवार सुबह पांच शूटर अस्पताल में घुसे और सीधे उस वार्ड में पहुंचे जहां चंदन का इलाज चल रहा था। कुछ ही सेकंड में उन्होंने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए।
उधर घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और मेडिकल स्टाफ सभी दहशत में आ गए। पुलिस ने चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं। साथ ही अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उसे गैंगवार के चलते गोली मारी गई या इस हमले की कोई और वजह है। हम इस घटना के बारे में पता लगा रहे हैं और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि राजधानी के बेहद व्यस्त और सुरक्षित इलाके में हुई इस तरह की घटना ने प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में बिना जांच के पांच हथियारबंद बदमाश कैसे घुस आए? फ़िलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना में यहां के कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, इसलिए अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी कि अपराधी हथियार लेकर अस्पताल कैसे पहुंचे।
अन्य प्रमुख खबरें
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती