Chandan Mishra Murder Case: बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आए दिन हत्या, रेप, लूटपाट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच गुरुवार सुबह-सुबह राजधानी पटना गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। यहां पारस अस्पताल (Paras Hospital ) में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खुलेआम पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में घुसे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
दरअसल हत्या के एक मामले में जेल में बंद अपराधी चंदन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल (Paras Hospital ) में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान, विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि 5 हथियारबंद युवक पारस अस्पताल में घुसते हैं और चंदन मिश्रा के वार्ड कमरा नंबर 209 में जाकर उसे गोलियों से भून देते हैं। अपराधियों ने इस वारदात को सिर्फ़ 25 सेकंड में अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस दौरान उस कमरे के बाहर या आसपास कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था।
बता दें कि मूल रूप से बक्सर निवासी चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था। वह कई हत्या के मामलों में आरोपी था। चंदन केसरी नामक युवक की हत्या के आरोप में बेउर जेल में बंद था। उसे इलाज के लिए अदालत से पैरोल मिली थी, जिसके तहत वह इन दिनों पारस अस्पताल में भर्ती था। गुरुवार सुबह पांच शूटर अस्पताल में घुसे और सीधे उस वार्ड में पहुंचे जहां चंदन का इलाज चल रहा था। कुछ ही सेकंड में उन्होंने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए।
उधर घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और मेडिकल स्टाफ सभी दहशत में आ गए। पुलिस ने चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं। साथ ही अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उसे गैंगवार के चलते गोली मारी गई या इस हमले की कोई और वजह है। हम इस घटना के बारे में पता लगा रहे हैं और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि राजधानी के बेहद व्यस्त और सुरक्षित इलाके में हुई इस तरह की घटना ने प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में बिना जांच के पांच हथियारबंद बदमाश कैसे घुस आए? फ़िलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना में यहां के कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, इसलिए अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी कि अपराधी हथियार लेकर अस्पताल कैसे पहुंचे।
अन्य प्रमुख खबरें
IndiGo Crisis: केंद्र सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, बनाए गए कंट्रोल रूम
नीतीश का बड़ा ऐलान, अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे रोजगार
IndiGo ने रद्द की अपनी सभी उड़ाने, यात्रियों से मांगी माफी, जानिए क्या है कारण
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा