नई दिल्ली /लखनऊ : केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दोपहिया वाहन खरीद से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत नई बाइक अथवा स्कूटर खरीदने पर वाहन डीलर को दो हेलमेट देना अनिवार्य किया गया है। सुरक्षात्मक दृष्टि से लिए गए फैसले के तहत एक हेलमेट वाहन चालक को और दूसरा हेलमेट पीछे बैठने वाले के लिए होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 में संशोधन का मसौदा जारी किया है।
मंत्रालय का दावा है कि देश में सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। प्रस्तावित नियम के प्रावधान राजपत्र में अधिसूचित होने के तीन महीने के अंदर लागू कर दिए जाएंगे। मंत्रालय की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि बाइक अथवा स्कूटर खरीदते समय वाहन डीलर को भारतीय मानक ब्यूरो के तय मानकों के अनुसार दो हेलमेट देना अनिवार्य होगा। दिए जाने वाले हेलमेट सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले होंगे। यह नियम ऐसे लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के अंतर्गत छूट प्रदान की गई है।
केंद्र सरकार की ओर से 23 जून 2025 को जारी मसौदा अधिसूचना के मुताबिक, नए नियम का मकसद वाहन चालक और पीछे बैठे यात्री दोनों के लिए सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। उक्त प्रस्ताव केंद्र सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान का अहम हिस्सा है। इसमें हेलमेट और एबीएस जैसे उपायों को अनिवार्य बनाकर हादसों में होने वाली मौतों गंभीर चोटों में कमी लाना है। देश में दोपहिया चलाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। दुर्घटनाओं में मरने और घायल होने वालों में सबसे अधिक दोपहिया चलाने वाले ही हैं। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इन महत्वपूर्ण बदलावों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आम लोगों की जान भी सुरक्षित हो सकेगी।
हेलमेट की अनिवार्यता के साथ ही केंद्र सरकार ने दोपहिया वाहनों की ब्रेकिंग सुरक्षा को लेकर अहम नियम प्रस्तावित किया है। एक जनवरी 2026 से सभी नए दोपहिया वाहनों में सुरक्षित ब्रेक प्रणाली लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत सभी दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) लगाया जाएगा। अभी तक एबीएस सिर्फ 150 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए अनिवार्य था।
अब यह नियम 75 सीसी से 125 सीसी क्षमता वाले सभी दो पहिया वाहनों के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। एबीएस एक उन्नत तकनीक है जो अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से रोकता है। इससे वाहन का संतुलन अचानक ब्रेक लगाने पर भी बना रहता है। यह प्रणाली ब्रेक लगाने के दौरान पहियों पर दबाव देकर गाड़ियों को फिसलने, घिसटने अथवा अनियंत्रित होने से रोकती है। देश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 44 प्रतिशत मौतें दोपहिया वाहनों से जुड़ी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर