नई दिल्ली /लखनऊ : केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दोपहिया वाहन खरीद से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत नई बाइक अथवा स्कूटर खरीदने पर वाहन डीलर को दो हेलमेट देना अनिवार्य किया गया है। सुरक्षात्मक दृष्टि से लिए गए फैसले के तहत एक हेलमेट वाहन चालक को और दूसरा हेलमेट पीछे बैठने वाले के लिए होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 में संशोधन का मसौदा जारी किया है।
मंत्रालय का दावा है कि देश में सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। प्रस्तावित नियम के प्रावधान राजपत्र में अधिसूचित होने के तीन महीने के अंदर लागू कर दिए जाएंगे। मंत्रालय की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि बाइक अथवा स्कूटर खरीदते समय वाहन डीलर को भारतीय मानक ब्यूरो के तय मानकों के अनुसार दो हेलमेट देना अनिवार्य होगा। दिए जाने वाले हेलमेट सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले होंगे। यह नियम ऐसे लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के अंतर्गत छूट प्रदान की गई है।
केंद्र सरकार की ओर से 23 जून 2025 को जारी मसौदा अधिसूचना के मुताबिक, नए नियम का मकसद वाहन चालक और पीछे बैठे यात्री दोनों के लिए सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। उक्त प्रस्ताव केंद्र सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान का अहम हिस्सा है। इसमें हेलमेट और एबीएस जैसे उपायों को अनिवार्य बनाकर हादसों में होने वाली मौतों गंभीर चोटों में कमी लाना है। देश में दोपहिया चलाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। दुर्घटनाओं में मरने और घायल होने वालों में सबसे अधिक दोपहिया चलाने वाले ही हैं। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इन महत्वपूर्ण बदलावों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आम लोगों की जान भी सुरक्षित हो सकेगी।
हेलमेट की अनिवार्यता के साथ ही केंद्र सरकार ने दोपहिया वाहनों की ब्रेकिंग सुरक्षा को लेकर अहम नियम प्रस्तावित किया है। एक जनवरी 2026 से सभी नए दोपहिया वाहनों में सुरक्षित ब्रेक प्रणाली लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत सभी दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) लगाया जाएगा। अभी तक एबीएस सिर्फ 150 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए अनिवार्य था।
अब यह नियम 75 सीसी से 125 सीसी क्षमता वाले सभी दो पहिया वाहनों के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। एबीएस एक उन्नत तकनीक है जो अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से रोकता है। इससे वाहन का संतुलन अचानक ब्रेक लगाने पर भी बना रहता है। यह प्रणाली ब्रेक लगाने के दौरान पहियों पर दबाव देकर गाड़ियों को फिसलने, घिसटने अथवा अनियंत्रित होने से रोकती है। देश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 44 प्रतिशत मौतें दोपहिया वाहनों से जुड़ी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल