Indore Water Deaths: पानी नहीं, बाटां गया जहर...इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर राहुल-अखिलेश ने सरकार को घेरा

खबर सार :-
Indore Water Contamination Deaths: इंदौर में दूषित पानी से मचा कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूषित पानी पीने से एक और महिला की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 10 से ज्यादा पहुंच गई है।

Indore Water Deaths: पानी नहीं, बाटां गया जहर...इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर राहुल-अखिलेश ने सरकार को घेरा
खबर विस्तार : -

Indore Water Contamination Death: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीला पानी पीने से अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। यह गंभीर स्वास्थ्य संकट अब सियासी रंग ले चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती ने बीजेपी की मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

Indore Water Contamination Death: राहुल गांधी सरकार पर बोला तीखा हमला

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "इंदौर में पानी नहीं, जहर बांटा गया, और प्रशासन कुंभकर्णी  नींद में सोता रहा। हर घर में मातम है, गरीब बेबस हैं, और ऊपर से बीजेपी नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में मातम पसरा है, उन्हें सांत्वना की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने घमंड दिखाया। लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की थी, फिर भी उनकी शिकायतें क्यों नहीं सुनी गईं?

उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया, "पीने के पानी में सीवेज कैसे मिल गया? समय पर सप्लाई क्यों नहीं रोकी गई? जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कब कार्रवाई होगी? ये मामूली सवाल नहीं हैं - ये जवाबदेही की मांग है। साफ पानी कोई एहसान नहीं, बल्कि जीवन का अधिकार है। बीजेपी की डबल-इंजन सरकार, उसका लापरवाह प्रशासन, और असंवेदनशील नेतृत्व इस अधिकार की हत्या के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं।"

राहुल गांधी ने कहा, "मध्य प्रदेश अब कुशासन का अड्डा बन चुका है - कहीं कफ सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में चूहे बच्चों की जान ले रहे हैं, और अब सीवेज मिले पानी पीने से मौतें हो रही हैं।"  जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह चुप रहते हैं।" 

दूषित पानी से मौतों पर मायावती ने जताई चिंता 

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इंदौर में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत पर गहरी चिंता जताई है। इसे बहुंत दुखद और चौंकाने वाली घटना बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से कई मासूम नागरिकों की मौत और कई अन्य लोगों के बीमार होने की बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर की व्यापक चर्चा हो रही है।"

Indore Water Deaths:  अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इंदौर घटना को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाही और नाकामी का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा, "ये वही लोग (बीजेपी) हैं जिन्होंने मां गंगा को साफ करने का वादा किया था। आज अगर कोई मां गंगा का पानी पीता है, तो वह बीमार पड़ जाएगा, और अगर कोई दिल्ली में यमुना नदी में नहाता है, तो उसे खुजली हो जाएगी।"  उन्होंने आगे कहा कि कई शहरों को साफ-सफाई और दूसरी उपलब्धियों के लिए अवॉर्ड मिले हैं। इंदौर भी उनमें से एक है, फिर भी पीने के पानी की हालत इतनी खराब है कि जिसने भी वह पानी पिया, उसकी मौत हो गई, और कई लोग बीमार हैं।

Indore Water Deaths:  दूषित पानी पीने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल 26 दिसंबर से दूषित पानी पीने से 1100 से ज़्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं। 200 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि सिर्फ चार मौतें दूषित पानी से हुई हैं, जबकि दूसरे अधिकारी कह रहे हैं कि करीब आठ मौतें दूषित पानी से हुई हैं।

अन्य प्रमुख खबरें