Budget 2026 Update : देश का आम बजट केवल आंकड़ों और घोषणाओं का दस्तावेज नहीं होता, बल्कि यह आने वाले वर्षों के आर्थिक भविष्य की दिशा तय करता है। हर साल की तरह इस बार भी बजट 2026-27 (Budget 2026-27) को तैयार करने की प्रक्रिया बेहद गहन, बहुस्तरीय और जिम्मेदारी से भरी रही है। इस बार का बजट इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का तीसरा पूर्ण बजट होगा, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) लगातार नौवां आम बजट पेश करने जा रही हैं। इस लंबी निरंतरता के पीछे केवल उनका अनुभव ही नहीं, बल्कि वित्त मंत्रालय की एक सशक्त और अनुभवी टीम भी है, जो बदलते वैश्विक आर्थिक हालात, घरेलू चुनौतियों और विकास की जरूरतों को ध्यान में रखकर बजट का खाका तैयार कर रही है।
बजट 2026-27 की तैयारियों में सबसे अहम नाम आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर (Anuradha Thakur) का है। बजट विभाग की प्रमुख होने के नाते संसाधनों के संतुलित वितरण, राजकोषीय अनुशासन और व्यापक आर्थिक ढांचे को आकार देने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। उनके नेतृत्व में पूरा बजट दस्तावेज तैयार किया गया है, यही कारण है कि उन्हें इस बजट प्रक्रिया की 'मुख्य शिल्पकार माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश कैडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर ने 1 जुलाई 2025 को यह पद संभाला था। यह उनका इस भूमिका में पहला बजट है, लेकिन अनुभव और निर्णय क्षमता के मामले में वह पहले से ही एक मजबूत प्रशासक के रूप में जानी जाती हैं। खास बात यह है कि वह आर्थिक मामलों के विभाग का नेतृत्व करने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं, जिससे बजट निर्माण की प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक अध्याय भी जुड़ गया है।
बजट 2026-27 केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी टीम की सामूहिक सोच और रणनीति का परिणाम है। राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव कर नीति, कर संग्रह और राजस्व संतुलन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को संभाल रहे हैं। वहीं वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू बैंकिंग, वित्तीय संस्थानों और क्रेडिट व्यवस्था से जुड़े सुझावों पर काम कर रहे हैं। व्यय सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम सरकारी खर्चों की प्राथमिकताएं तय करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही अरुणिष चावला, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव के. मोसेस चालई और देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन भी बजट टीम के अहम सदस्य हैं।
इस बार बजट तैयार करते समय वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई, रोजगार सृजन और विकास की रफ्तार जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है। टीम का उद्देश्य ऐसा बजट प्रस्तुत करना है जो एक ओर आर्थिक स्थिरता बनाए रखे, वहीं दूसरी ओर विकास, निवेश और सामाजिक कल्याण को भी गति दे। कुल मिलाकर बजट 2026-27 केवल घोषणाओं का दस्तावेज नहीं, बल्कि अनुभवी अधिकारियों की टीम द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा रोडमैप है, जो आने वाले समय में देश की आर्थिक दिशा तय करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
आ गया New Aadhaar App : अब मोबाइल नंबर से लेकर पता बदलने तक मिलेगी पूरी डिजिटल सुविधा
सरकार केंद्रीय बजट 2026-27 में पूंजीगत व्यय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है : एसबीआई रिपोर्ट
आसमान में ही खत्म हो गया सितारों का सफर: जब प्लेन क्रैश बना इन मशहूर हस्तियों के लिए काल
Ajit Pawar Death : देशभर में शोक, राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी समेत नेताओं ने जताया दुख
UGC Bill Row : दिल्ली से लखनऊ तक यूजीसी के नए नियमों का विरोध तेज, सड़कों पर उतरा सवर्ण समाज
Budget 2026: बजट से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, किरेन रिजिजू ने विपक्ष से की सहयोगी की अपील